नेतागिरी के चक्कर में हाशिए पर स्लरी सेल

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बीते पांच वर्ष से अधिक समय से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा वाशरी का रिजेक्ट और स्लरी सेल बंद रहने से क्षेत्र के सैकड़ो दिहाड़ी मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं।

ऐसे में हाल के दिनों में यहां से स्लरी सेल चालू होने की सूचना पाकर गरीबी का दंश झेल रहे मजदूरों में नयी जान फुंकने का काम किया। जबकि नेतागिरी के कारण स्लरी सेल को भी अब ग्रहण लगता दिख रहा है।

जानकारी के अनुसार गरीबों के दु:ख-दर्द को ध्यान में रखते हुए बसपा नेता रसूल बक्श की पहल पर मामले को गिरिडीह के सांसद तथा गोमियां विधायक (MLA) द्वारा सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद सहित केन्द्रिय कोयला मंत्रालय तथा झारखंड विधानसभा में मजबूती से इस बात को रखा। सांसद व् विधायक के हस्तक्षेप के बाद यहां सेल चालू करने की सहमति बनी।

पहले फेज में सीसीएल द्वारा कथारा वाशरी से 33400 टन स्लरी सेल का ऑफर निकाला गया। जैसे हीं इसकी सूचना यहां के लगभग आधा दर्जन छुटभैया नेताओं को मिला, फिर बरसाती मेढक की तरह छुटभैया नेता अपना-अपना गुट बनाकर सेल की भागीदारी में गुटबाजी करने के लिए जगह-जगह बैठक कर टर्र-टर्र करने लगे।

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि प्रबंधन भी अब सेल चलाने के पक्ष में नहीं है। इस परिस्थिति में कथारा वाशरी सेल को ग्रहण लगने की आशंका लग रही है। ऐसे में भुखमरी के कगार पर खड़े सैकड़ो मजदूर स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

 472 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *