एनसीबी के रडार पर और कई चर्चित चेहरे

नशाखोरी से बचाने के लिए जन जागृती जरूरी- वानखेड़े

मुश्ताक खान/ मुंबई। नशीले पदार्थों को खरीदना बेचना और उसका सेवन करना अपराध की श्रेणी में आता है। इससे जुड़े किसी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना भी रसूख वाला आम नागरीक हो, नेता या अभिनेता, मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती। यह बात नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई आंचलिक निदेशक समीर वानखेडे ने कही है।

उन्होंने बताया की 1 जनवरी से 29 जुलाई 2021 के बीच मैं और मेरी टीम ने कुल 78 मामले एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया है। इन मामलों में कुल 150 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 10 प्रतिशत महिलाओं सहित 19 विदेशी नागरीक हैं।

मुंबई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुखिया समीर वानखेडे के अनुसार नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त के कारण आतंकवाद को बल मिलता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है। इसके अलावा इस सदी की युवा पीढ़ी बरबादी की राह पर चल पड़ी है। इसे रोकने के लिए मुंबई सहित पूरे राज्य में हमारी टीम काम कर रही है। जिसके कारण नशीले पदार्थों के तस्करों में हड़कंप मच गया है।

उन्होंने बताया की हमारे काम में मुंबई पुलिस के अलावा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है। एनसीबी के मुखिया वानखेडे ने बताया की 29 जुलाई को छापामारी में जहर बेचने वाले चार लोगों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक हिस्ट्री शीटर भी है। नशीले पदार्थों यानी जहर बेचने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है।

एक सवाल के जवाब में एनसीबी मुंबई के आंचलिक निदेशक समीर वानखेड़े (NCB Mumbai zonal director Sameer Wankhede) ने बताया की लगभग सात महीने में हमारी टीम ने कुल 78 मामले दर्ज किये हैं। इन मामलों में कुल 150 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें भारतीय महिलाओं सहित 19 विदेशी नागरीक हैं। उन्होंने बताया की अब तक 12 से 14 प्रकार के नशीले पदार्थों का हम लोगों ने खुलासा किया है। इस बीच करीब हमारी टीम ने करोड़ों रूपये के नशीले पदार्थों को जब्त कर बर्बाद कर दिया। ताकि वह फिर किसी के काम न आए।

गौरतलब है की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और गिरफ्तारियों का सिलसिला अब भी जारी है। चूंकि नशा करने वालों की अलग-अलग पसंद है। कोई गांजा पीकर संतुष्ट होता है तो किसी को मलाना क्रीम, अफीम, कोकीन, एमडी, क्रिप्टो आदि से संतुष्टी मिलती है। बहरहाल एनसीबी की लगातार कार्रवाई से बॉलीवुड के कलाकारों में भी दहशत का माहौल है।

क्योंकि बॉलीवुड के कई चर्चित कलाकार इसकी चपेट में आ चुके हैं। एनसीबी के आंचलिक निदेशक वानखेड़े ने बताया की जहर बेचने वालों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार चलता रहेगा। इसके अलावा हमलोग जन जागृती अभियान भी शुरू किया है। ताकि युवा पीढ़ी को बर्बादी की राह से रोका जा सके। इसके लिए हमने मुंबई में अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। चूंकि एनसीबी के रडार पर और कई चर्चित चेहरे हैं, जिन्हें बेनकाब करना बाकी है। इनमें बॉलीवुड की हस्तियों के साथ कुछ विदेशी, ड्रग सप्लायर्स और पेडलर्स आदि शामिल हैं।

वानखेड़े के अनुसार मौजूदा समय में नशीले पदार्थों के सप्लायर्स और पेडलर्स द्वारा मासूम बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल के दिनों में जहर के सप्लायर्स और पेडलर्स ने शहर के कॉलेज परिसरों में अपना नेटवर्क बना रखा है। इसे तोड़ने के लिए हमारी टीम ने जाल बिछाया है। एनसीबी के आंचलिक निदेशक समीर वानखेड़े ने मुंबईकरों से अपील की है की इस प्रकार की गतिविधियों के सबंध में कोई भी नागरीक हमें सूचना दे सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अगर मुंबईकरों ने सहयोग दिया तो वो दिन दूर नहीं, जब मुंबई सहित महाराष्ट्र नशामुक्त होगा।

 364 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *