श्रीहरिहरात्मक महायज्ञ में जुटेंगे देश के कई बहुचर्चित भजन गायक

गायिका देवी और मैथिली ठाकुर के भजन का रसास्वादन करेंगे भक्तगण

जगद्गुरु गुप्तेश्वर महाराज ने किया यज्ञ स्थल का निरीक्षण

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज (आईपीएस) 10 फरवरी को सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला नखास ग्राउंड में 25 फरवरी से होने वाले नौ दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ की तैयारी का जायजा लिया। यज्ञ स्थल पहुंच कर चल रहे याज्ञिक निर्माण कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया। साथ हीं यज्ञ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर जगद्गुरु ने भक्तों एवं यज्ञ समिति के स्वयंसेवकों के साथ यज्ञ मंडप, कार्यक्रम स्थल और बाहर से आए संतों के ठहरने के लिए बनने वाले संत नगर तथा मेला स्थल पर चल रहे तैयारियों को देखा। इस दौरान सोनपुर नखास रहिवासी श्रद्धालु पवन सिंह द्वारा अपना आवास तथा श्रद्धालु भोला सिंह द्वारा 91 हजार नगद के साथ अपना भव्य विवाह सह ऑडोटोरियम यज्ञ में उपयोग तथा संतों को ठहराने के लिए निःशुल्क देने की घोषणा की।

समीक्षा के दौरान जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज ने बताया कि 11 फरवरी को यज्ञ स्थल पर शिव चर्चा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के इलाके के हजारों शिव परिवार से जुड़ी महिला भक्तों का समागम होगा। कहा कि इस दौरान यहां आध्यात्मिक चर्चा भी होगी। इस अवसर पर भजन और गीतों की रसधार में भक्तगण डुबकी भी लगायेंगे।

ज्ञात हो कि, इससे पूर्व इसी मेला प्रांगण में प्रथम बार मार्च 2002 में 10 मार्च से 20 मार्च तक हरिहरात्मक महायज्ञ आयोजित किया गया था, जिसके आयोजक बाबा हरिहरनाथ मंदिर के तत्कालीन महंत अवध किशोर गिरी थे।

यज्ञ अवधि में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन

जगद्गुरु गुप्तेश्वर जी महाराज ने जानकारी दी कि यज्ञ अवधि में प्रतिदिन हरिहरात्मक महायज्ञ के प्रवचन पंडाल में भजन संध्या का आयोजन होगा। संध्याकालीन बेला में भजन कीर्तन का भक्त जन रसपान करेंगे। इस दौरान सुप्रसिद्ध गायिका देवी, अनुपमा यादव, मैथिली ठाकुर, स्वाति मिश्रा, भरत शर्मा व्यास, बिग बॉस दीपक ठाकुर, गोपाल राय, बॉलीवुड सिंगर डिंपल, भूमि आदि की एक से बढ़कर एक भजन और भक्ति गीतों की प्रस्तुति से भक्तगण लाभान्वित होंगे।

मालूम हो कि यज्ञ संरक्षक मंडल सदस्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज एवं बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष एवं लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा सहित अनेकानेक संत और धर्मानुरागी शामिल हैं, जिनकी देखरेख और मार्गदर्शन में स्वयं बाबा हरिहरनाथ की अध्यक्षता में यह यज्ञ संपादित होने जा रहा है। खास बात यह कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यज्ञ स्थल के चारो तरफ सीसीटीवी लगाए जायेंगे।

इस अवसर पर निरिक्षण व् बैठक में जगद्गुरु के साथ हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक अनिल कुमार सिंह, हरिहरनाथ मंदिर न्यास के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, राजेश सिंह, मिथिलेश सिंह, पवन सिंह, अशोक तिवारी, कृष्णा प्रसाद, चंदन सिंह, सोना सिंह, विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

 299 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *