विष्णुगढ़ क्षेत्र के निर्वाचित घोषित हुए कई मुखिया, कइयों ने गवाई अपनी सीट

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड (Jharkhand) में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न जिलों के चुनाव परिणाम ने राजनीतिक समीकरण को बदलकर रख दिया है।

हालांकि पंचायत चुनाव दलिया आधार पर न होकर निजी आधार पर आयोजित था, बावजूद इसके कई राजनीतिक दल अपने समर्थित उम्मीदवारों को भीतर खाने से जीत के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया था।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में चुनाव परिणाम कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ क्षेत्र के निर्वाचित घोषित हुए प्रत्याशियों में खरना पंचायत के मुखिया उम्मीदवार निर्मला देवी ने 573 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी तारा देवी से 225 मतों के अंतर से जीत हासिल किया।

भेलवारा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार लक्ष्मी कुमारी ने 912 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी तारा देवी से 203 मतों के अंतर से जीत हासिल किया। गोविंदपुर पंचायत से मुखिया उम्मीदवार रीता कुमारी ने 1402 मत प्राप्त कर अनू सिंह से 324 मतों के अंतर से जीत हासिल किया।

कुसुभा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार दुलारचंद पटेल ने 673 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगन्नाथ महतो से 163 मतों के अंतर से जीत हासिल किया। नवादा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार कनीजा खातून ने 610 मत प्राप्त कर शबाना खातून से 122 मतों के अंतर से जीत हासिल किया।

इसी प्रकार विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बकसपुरा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार ननकू महतो ने 521 मत प्राप्त कर राजेश कुमार महतो से 75 मतों के अंतर से जीत हासिल किया।

विष्णुगढ़ पंचायत से मुखिया उम्मीदवार पूनम कुमारी दास ने 1164 मत प्राप्त कर चंदा देवी से 226 मतों के अंतर से जीत हासिल किया। चेडरा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार निर्मल कुमार ने 1015 मत प्राप्त कर अशोक कुमार से 208 मतों के अंतर से जीत हासिल किया।

बेड़ा हरियारा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार रामचंद्र यादव ने 657 मत प्राप्त कर अनुज सिन्हा से 63 मतों के अंतर से जीत हासिल किया। पंचायत गैंडा से मुखिया उम्मीदवार आशा देवी ने 1338 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जैबून खातून से 638 मतों के अन्तर से जीत हासिल किया।

अलपीटो पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सुमिता देवी ने 1208 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बेबी देवी से 222 मतों के अन्तर से जीत हासिल किया। बरांय पंचायत से मुखिया उम्मीदवार राजेन्द्र कुमार मंडल ने 616 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अब्दुल कलाम अंसारी से 25 मतों के अन्तर से जीत हासिल किया।

सिराय पंचायत से मुखिया उम्मीदवार हेमन्ती देवी ने 608 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयंती कुमारी से 13 मतों के अन्तर से जीत हासिल किया। अचलजामो पंचायत से मुखिया उम्मीदवार कलावती देवी ने 702 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बेबी कुमारी से 305 मतों के अन्तर से जीत हासिल किया।

वही विष्णुगढ़ पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार दीपिका कुमारी ने कुल 11184 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गंगिया देवी से 632 मतों के अन्तर से जीत हासिल किया।

 254 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *