गटर के डिजाइन में बदलाव करे मनपा – डॉ. सत्तार खान

मुंबई में बन रहे गटरों में कई अनियमितताएं ध्यान दें अभियंता !

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कोंग्रेसी नेता डॉ. सत्तार खान ने राज्य सरकार (State Government) और मनपा आयुक्त को शहर व उपनगरों के विकास में एक सलाह दी है। बारिश के दिनों में जल जमाव की स्थिति से निबटने के लिए मनपा द्वारा हर तरफ रोड के दोनों किनारों पर आरसीसी गटर बनवाया जा रहा है। ताकि बरसाती पानी आसानी से निकल जाए।

लेकिन इन गटरों की बनावट में कई अनियमितताएं देखी जा रही है, जो भविष्य में बेकार साबित होगा। जनता की गढ़ी कमाई से बनने वाले इस गटरों के बनावटी आकार में थोड़ा बदलाव और भविष्य में साफ -सफाई के साधन सुनिश्चित करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने से यही विकास सरदर्द बन सकता है।

गौरतलब है कि ईशान्य मुंबई जिला उपाध्यक्ष डॉ. सत्तार खान ने राज्य सरकार, मनपा आयुक्त, मेंटेनेन्स विभाग और एस डब्ल्यू डी के सभी अभियंताओं को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में शहर व उप नगरों में जल निकासी के लिए सड़क के दोनों किनारों पर गटर बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर इन गटरों के ऊपरी हिस्से को सफाई की जगह को छोड़ कर बकायदा आरसीसी स्लैब से बंद भी किया जा रहा है। ताकि बारिश का हो या रोज मर्रा निकलने वाला पानी आसानी से निकल जाए। उन्होंने कहा है कि इन गटरों की बनावट में कई अनियमितताएं देखी जा रही है।

खान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों व अभियंताओं से अपील की है कि जनता की गढ़ी कमाई से बनने वाले गटरों के डिजाइन में थोड़ा बदलाव लाएं, साथ ही अनियमितताओं पर पैनी नजर रखें तो शायद 26 जुलाई 2005 जैसी भयंकर आपदाओं से निबटा जा सकता है।

कोंग्रेसी नेता सत्तार खान ने इस समाचार के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि मौजूदा समय मे बन रहे गटरों का आकार आयताकार है। आयताकार गटरों के निचले हिस्से को बदल कर यु सेफ करने की वकालत की है।

डॉ. सत्तार खान का मानना है एल सेफ का बनने के कारण गटरों के जाम होने की संभावनाएं बनी रहती है। जबकि यु सेफ बनने पर बरसाती हो या प्रतिदिन वेस्ट होने वाला पानी यु सेफ के गटर से बह कर निकल जायेगा।

 111 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *