ओभरब्रीज शुरू नहीं होने से नाराज मंच द्वारा 20 सितंबर को जबाब दो मार्च

भोला टाकीज-मुक्तापुर- दलसिंहसराय ओभरब्रीज निर्माण जल्द शुरू हो-रेल विकास मंच

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच की बैठक 27 अगस्त को जिला मुख्यालय के माधुरी चौक में आयोजित किया गया। अध्यक्षता शंकर प्रसाद साह तथा संचालन माकपा नेता रघुनाथ राय ने की।

जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में डबल इंजन सरकार के समस्तीपुर लोजपा सांसद शांभवी चौधरी द्वारा एक महीने के अंदर भोला टाकीज रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण शुरू कराने की घोषणा के लगभग तीन महीने बीत जाने पर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने से नाराज़ सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच के कार्यकर्ता द्वारा आगामी 20 सितंबर को डीआरएम चौक से जबाब दो मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।

विचार व्यक्त करनेवालो में भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा के राजेंद्र राय, आरवाई के विनोद कुमार, राजद के राजेंद्र राम, मो. निशार आदि शामिल थे। बैठक में मंच के संयोजक शत्रुध्न राय पंजी ने कहा कि मंच भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभरब्रीज बनाने की लड़ाई 2014 से लड़ रही है।

इसे लेकर दर्जनों बार डीआरएम, डीएम आदि के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया है। एमपी, एमएलए, मंत्री, रेल मंत्री आदि को स्मार-पत्र के साथ प्रतिनिधिमंडल मिला है। इस पर अमल करते हुए समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधानसभा में तथा तत्कालीन लोजपा सांसद प्रिंस पासवान लोकसभा में मुद्दे उठाये थे।

करीब 2014-16 के बीच भोला टाकीज रेल गुमटी पर ओभरब्रीज रेल बजट से पास कर योजना को जीवित रखने के लिए 1 हजार रूपये का आवंटन योजना मद में किया गया। तब से लेकर कई बार ब्रीज के नक्शे में संबंधित विभाग द्वारा बदलाव जारी रहा।

उन्होंने कहा कि सांसद बनते ही शांभवी चौधरी रेल मंत्रालय एवं बिहार कैबिनेट से पास कराने का दावा कर (जबकि रेल बजट में पहले से पास है और बिहार कैबिनेट में पेश है) एक महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराने का वादा किया था। बावजूद इसके वह भी पीएम मोदी की तरह शांभवी चौधरी का जुमला साबित हुआ।

इससे नाराज रेल विकास एवं विस्तार मंच के नाराज कार्यकर्ता द्वारा ओभरब्रीज निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने अन्यथा आगामी 20 सितंबर को रेल ओभरब्रीज का निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी जबाब दो मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है।

संचालन कर्ता माकपा नेता रघुनाथ राय ने कहा कि ओभरब्रीज निर्माण समेत रेलवे से संबंधित अन्य मांगों को लेकर मंच धारावाहिक आंदोलन मसलन मुक्तापुर गुमटी पर धरना, डीआरएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन, डीएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का शुरुआत 20 सितंबर से होगा।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में शंकर प्रसाद साह ने सभी सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत समस्तीपुर वासियों से 20 सितंबर को 2 बजे से डीआरएम चौक से निकलने वाला मार्च में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।

 71 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *