ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के आसपास तथा कथारा कोलियरी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर 12 अक्टूबर को परियोजना पदाधिकारी कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी बी के साहू ने किया। बैठक में आसपास के पंचायतों के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य तथा ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कथारा कोलियरी के प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा ने बताया कि उक्त बैठक में सरकार को ईएसी के तहत दिए गये बैंक गारंटी के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया।

उन्होंने बताया कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा ईएसी के तहत सरकार (Government) को 20.33 करोड़ रुपए बैंक गारंटी के तौर पर जमा कराया गया है, जिसे 3 साल में खर्च करना है। उन्होंने बताया कि इसकी मॉनिटरिंग तीसरा पक्ष करेगा तथा मंत्रालय को संस्तुति भेजने के बाद ही उक्त बैंक गारंटी की राशि सीसीएल को वापस मिलेगा।

क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार (CSR Chandan Kumar) ने बताया कि प्रबंधन द्वारा सामुदायिक विकास के तहत 22 मुख्य कार्यों को किया जाना है। जिसमें प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर पिकनिक स्पॉट, अप्रोच रोड, छठ घाट, यात्री शेड, नदी किनारे वृक्षारोपण, सुंदरीकरण, आदि

पार्क निर्माण तथा रखरखाव, ग्रामीणों के बीच फलदार पौधे यथा आंवला, अमरूद, आम, लीची आदि वृक्षों का वितरण करना, बफर जोन के नजदीक स्कूलों एवं अस्पतालों में कलर कोटेड विंग्स उपलब्ध कराना है।

वही वनस्पति जीवो और ई अपशिष्ट निपटान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाना, ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना, ग्रामीण क्षेत्रों में वेस्ट कचड़ा निस्तारण प्लांट तथा बायो गैस प्लांट लगाना, ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों युवकों को कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत मोटर ड्राइविंग, सिलाई और नर्सिंग का प्रशिक्षण दिलाना, केंद्रीय प्लास्टिक इंजियनीरिंग प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा संपन्न कराना।

ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के बीच खेलकूद को बढ़ावा देना, सीसीएल कमांड क्षेत्रों में सौर लालटेन का वितरण, उच्च गति स्वचालित सेनेटरी पैड की खरीद, संचालन एवं रखरखाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र में मशीन बनाने, दिव्यांगों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल वितरण करने, विद्यालयों में समुचित बेंच, डेस्क, टेबल, कुर्सी, किताब एवं अलमीरा का वितरण करना आदि शामिल है।

बैठक में मुख्य रूप से कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू, कोलियरी प्रबंधक जी एस मीणा, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल, पर्यावरण प्रबंधक अवनीश कुमार, परियोजना अभियंता असैनिक ज्ञान वर्धन लाल, उप प्रबंधक विद्युत कन्हैया कुमार, आदि।

पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय के अलावा झिड़की पंचायत के मुखिया मिकाइल अंसारी, बोड़िया उत्तरी के मुखिया कामेश्वर महतो, बांध पंचायत की मुखिया मुरली देवी, पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव, बोड़िया दक्षिणी के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, कथारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार दास, बबलू यादव, प्रमोद चौहान आदि उपस्थित थे।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *