पशु शेड फर्जीवाड़ा के खिलाफ माले ने खोला मोर्चा

एक ही परिवार में तीन लोगों को लाभ, बना एक भी नहीं-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पानी भरा पांडे पोखर से मिट्टी उड़ाही के नाम पर 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा के लिए चर्चित समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में

ताजपुर प्रखंड मनरेगा एक बार फिर एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम से पशु शेड निर्माण के नाम पर 75-75 हजार रूपये फर्जीवाड़ा करने एवं लाभुक के जानकारी के बिना उनके नाम से रूपये निकासी को लेकर चर्चा में है। इस मामले को लेकर भाकपा माले ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

भाकपा माले नेता के अनुसार स्थानीय नून नदी में पानी भरा है। जबकि मिट्टी कटाई, भराई के नाम पर भी भुगतान हो गया है। मामला गौसपुर सरसौना पंचायत के वार्ड-6 का है।

स्थानीय रहिवासी लक्ष्मण दास (योजना सं०-0518006002/ IF/20468306) एवं उनके दो पुत्र अशोक कुमार (0518006002/IF/20468302) एवं राजू रमण बिहारी (0518006002/IF/20468304) को पशुशेड का लाभुक बनाया गया है।

जबकि उपरोक्त लोगों के यहाँ एक भी पशु शेड नहीं बना है। बताया जाता है कि सरसौना पंचायत में ही वार्ड-01, 02, 10 एवं 11 में मिट्टी भराई के नाम पर लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा किया गया है।

माले के अनुसार ताजपुर प्रखंड के हद में मोतीपुर वार्ड-7 निवासी परमेश्वर प्रसाद सिंह को पता भी नहीं है, जबकि उनके नाम से पशु शेड का भुगतान हो गया। कोठिया में तो सबसे अधिक 3 सौ से अधिक पशु शेड के नाम पर करोड़ों रूपये फर्जीवाड़ा करने की सूचना है। ऐसे ही अनेकों मामले बंगरा, माधोपुर दिघरूआ आदि पंचायतों में है।

इस आशय की जानकारी देते हुए 6 अगस्त को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक, पीटीए, जेई समेत दलाल, बिचौलिया, ट्रेडर्स को मिलाकर लेबर, मेटेरियल आदि के नाम पर करोड़ों रूपये का फर्जीवाड़ा किया गया है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं की जांच, स्थल निरिक्षण, ग्रामीणों से पूछताछ से सारे फर्जीवाड़े पकड़े जा सकते हैं। माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा ने कहा कि प्रथम चरण में मीडिया एवं जनता की अदालत में कागजात समेत लूट को सबूत के साथ बताया गया।

दूसरे चरण में मनरेगा कार्यालय का घेराव कर सारे मामले कार्यालय को हस्तगत कराए गये। इसके बाबजूद यदि पीओ कार्रवाई नहीं करते हैं तो 15 अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन अनशन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *