एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। क्रांति दिवस के अवसर पर 7 अगस्त को महागठबन्धन के आह्वान पर समस्तीपुर जिला मुख्यालय में निकलने वाले जुलूस में बड़ी भागीदारी दिलाने को भाकपा माले ने नगर परिषद क्षेत्र में सधन जनसंपर्क अभियान चलाया।
भाकपा माले ने अभियान में बड़ी भागीदारी से विरोध मार्च को सफल बनाने की अपील राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों से की।
मौके पर भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय आदि ने कहा कि यह कार्यक्रम जानलेवा महंगाई, बेरोजगारी, संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा, नई शिक्षा नीति, खतरनाक बिजली विधेयक 2020, गिरती कानून व्यवस्था, ढ़हती अर्थव्यवस्था सहित किसानों, मजदूरों, छात्र-नौजवानों एवं महिलाओं सहित कर्मचारियों के बुनियादी समस्याओं के निदान के लिए आयोजित है।
माले नेताओं ने आमजनों से अपील किया कि 7 अगस्त को 11 बजे दिन में भाकपा माले जिला कार्यालय माल गोदाम चौक से निकलने वाले कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाएं।
190 total views, 1 views today