ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बीते दिनों बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में आततायियों की संघारक माँ काली की पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। प्रतिमा विसर्जन 14 नवंबर को विधि विधान से किया गया।
काली पुजा समिति तेनुघाट के वरीय सदस्य समीर कुमार सामंता ने बताया कि यहां पिछले 20 सालों से पहले से कार्तिक मास अमावस्या को माँ काली की पूजा की जा रही है। जिसमें सभी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, और पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर माँ के दरबार में खिचड़ी के भोग भी लगाया जाता है जो सभी के बीच वितरण किया जाता है।
माँ काली पूजा में बंगाल से आए पंडित और तेनुघाट के पंडित ने कहा कि माँ के दरबार में सभी महिला, पुरुष, युवक, यूवतिया आते हैं और सभी अपने मन्नत मांगते हैं। जो भी सच्चे मन से माँ के दरबार आते हैं उनकी सारी मनोकामना पूरी होती है।
ज्ञात हो कि तेनुघाट छोटा चौक में स्थित काली मंदिर में पुजा अर्चना के साथ साथ काली मंदिर में बीते रात्री विधिवत पुजा अर्चना किया गया। पूजन में स्थानीय रहिवासी पंकज सिंह, शालीग्राम प्रसाद, मुकेश कुमार, रविन्द्र नाथ बोस आदि दर्जनों सक्रिय सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
143 total views, 1 views today