प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। स्थानीय परंपरा के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में 19 अक्तूबर को मां दुर्गा माता का पाटा जलाशय से लाकर मंदिर में विधिवत स्थापित किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन दुर्गा माता सहित अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय जलाशय में किया गया था। जिसे स्थानीय परंपरा के अनुसार 19 अक्टूबर को माता का अवशेष मंदिर में स्थापित किया गया।
इस अवसर पर तमाम विधि विधान आचार्य संतोष चटर्जी द्वारा संपन्न किया गया। जबकि, उनके साथ इस पुनीत कार्य को संपन्न कराने में राजेश चटर्जी भी थे। बताया जाता है कि इसके बाद पूरे गांव में पूजा के दौरान सहयोग राशि देने वालों के घर घर समिति द्वारा प्रसाद पहुंचाया जाएगा।
48 total views, 1 views today