लॉजिस्टिक के चेयरमैन जावेद महमूद को टाइम्स ग्रुप ने नवाजा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। द टाइम्स ग्रुप (The Times Group) द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सिटी लिंक लॉजिस्टिक के चेयरमैन जावेद महमूद के श्रेष्ठ कार्यों को देखते हुए ग्रुप के डायरेक्टर समीर सैनानी द्वारा प्रस्तुत श्रेयस तलपड़े और तनाज ईरानी के हाथों नवाजा गया।

बांद्रा के होटल ताज लैंड में आयोजित इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अन्य विभूतियों को भी नवाजा गया। इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार ताज लैंड एन्ड होटल (Taj Land and Hotel) में द टाइम्स ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में सीटी लिंक लॉजिस्टिक के चेयरमैन जावेद महमूद को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र देकर नवाजा गया। इस मौके पर जावेद महमूद ने कहा कि लॉजिस्टिक क्षेत्रों में काम करना और रोजगार सृजन करने की अपार संभावनाएं हैं।

डिजीटलाइजेशन होते, ग्लोबल टेक्नोलॉजी के माध्यम से न केवल रोजगार सृजन को लेकर लोगों में जागरूकता आई है, बल्कि सीखने और समझने की ललक भी बढ़ने लगी है। चेयरमैन जावेद महमूद ने कहा कि यह सम्मान किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है, बल्कि लॉजिस्टिक क्षेत्र में काम कर रहे हजारों-लाखों युवक, युवतियों तथा इस क्षेत्र से जुड़े लोगों का है।

उन्होंने द टाइम्स ग्रुप के प्रतिनिधियों सहित सम्मान – समारोह में उपस्थित लोगों का आभार माना। बता दें कि सीटी लिंक लॉजिस्टिक (City Link Logistics) के चेयरमैन जावेद महमूद 1989 में शिक्षा के साथ-साथ इस क्षेत्र से जुड़े थे। मेहनत और लगन ने उन्हें सीटी लिंक लॉजिस्टिक जैसी कंपनी का चेयरमैन बना दिया।

इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि लॉक डाउन (Lockdown) वन और टू के दौरान भारत सरकार (Indian Government) द्वारा इस कंपनी के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक सेवा की सूची में रखा गया था। लॉक डाउन के दौरान भी चेयरमैन जावेद महमूद ने मुंबईकरों की निस्वार्थ हर संभव सहायता की है।

 438 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *