दामोदर नदी में बाढ़ से स्थानीय ग्रामीणों की फजीहत

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण दामोदर नदी (Damodar River) में भीषण आई बाढ़ से बीते 30 जुलाई की शाम तेनु डैम का छह फाटक खोल दिया गया। डैम खोले जाने से नदी किनारे बसने वाले परिवारों को भारी मुश्किल हो गई है।

नदी में बाढ़ की स्थिति से 31 जुलाई को प्रातः से ही नदी तट के ग्रामीण इलाके के लोग भी फजीहत में पड़ गए हैं। एक तो अंगवाली-फुसरो के बीच बालू बंकर, सिंगारबेड़ा के निकट के कई स्थल जलमग्न हो जाने से अंगवाली से फुसरो तक छोटी, बड़ी वाहनों का आवागमन बाधित रहा।

प्रातः सीसीएल में कार्यरत कई कामगारों को उक्त स्थल से वैरंग लौटना पड़ा। सिर्फ पदयात्री ही जान जोखिम में डालकर उक्त मार्ग में आवागमन करते रहे। दूसरी ओर दामोदर नदी किनारे ईंट भट्ठा संचालित करने वाले कारोबारियों के आधा दर्जन भट्ठे बाढ़ के पानी में डूब गए।

अंगवाली खदान क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुसने से कोयला कारोबारी परेशान रहे। मिली जानकारी के अनुसार “33 हजार वोल्ट विद्युत तार के हिंदुस्तान पुल के निकट नदी की जलधार में डूबने से विद्युतापूर्ति ठप्प होकर पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबने की नौबत आ गई थी, लेकिन वहां पुल के ऊपर साइड से ले जाया गया केबुल से जोड़कर क्षेत्र को अंधेरा से बचा लिया गया।

 267 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *