प्रहरी संवाददाता मुंबई। वाशीनाका स्थित सीता इस्टेट में लायंस क्लब ऑफ चेंबूर द्वारा जनहित में कम्पलीट डायग्नोस्टिक सेंटर अंडर वन रूफ का उद्घघाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश तनेजा ने किया।
लायन विट्ठल कलगुटकर मेडिकल सेंटर के नाम से संचालित इस सेंटर के उद्घघाटन समारोह में बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य मौजूद थे। इस डायग्नोस्टिक सेंटर को भव्य रूप से बनाया और सजाया गया है।
करीब 1500 स्क्वायर फीट के इस सेंटर में नेत्र चिकित्सा, दांतों की देख भाल के अलावा कुल 80 प्रकार की जांच बाजार दर से 30 से 50 प्रतिशत के छूट के साथ होगी। इस सेंटर में अनुभवी डॉक्टर्स और स्टाफ को रखा गया है।
गौरतलब है कि रविवार को लायंस क्लब ऑफ चेंबूर (Lions Club Of India) द्वारा वाशीनाका स्थित सीता इस्टेट में नए डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घघाटन गवर्नर लायन मुकेश तनेजा ने किया। इससे पहले लायंस क्लब ऑफ चेंबूर द्वारा जनहित में एक हॉस्पिटल भी संचालित किया जा रहा है।
सेंटर के उद्घघाटन समारोह में स्थानीय सभी दलों के मानिंद लोग और बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे। उद्घघाटन समारोह में गवर्नर ने लायंस क्लब ऑफ चेंबूर के सभी सदस्यों को बधाई दी और विश्वास जताया कि इस सेंटर से घनी आबादी वाले वाशीनाका की जनता को लाभ होगा।
वहीं पीडीजी लायन एस के शर्मा ने कहा की मेरी कोशिश यह है कि हमारी टीम डोर -डोर सर्विसेस मुहैया कराएगी। लायन लक्ष्मण कनल (प्रेसिडेंट) ने आश्वाशन दिया कि हम सभी की मेहनत रंग लाएगी।
इस अवसर पर पीडीजी लायन एस के शर्मा, लायन उपदेश शर्मा, लायन लक्ष्मण कनल, लायन लक्ष्मण बंसल, लायन ऋषि ओबेरॉय के अलावा पूर्व नगरसेवक विट्ठल खरोटमोल, मनसे नेता कर्णबाला दुंबले, अभिषेक किशन मिस्त्री आदि गणमान्य मौजूद थे।
213 total views, 1 views today