हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से झूलसा लाइनमैन

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। ट्रांसफार्मर में काम करने के लिए चढ़े लाइनमैन अचानक करंट की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने विधुत सब स्टेशन में ताला जड़ दिया। प्रशासन की पहल के बाद भी वार्ता विफल रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में चिदरी पंचायत कढमा निवासी 50 वर्षीय कामेश्वर महतो विधुत सब स्टेशन में लाइन मैन का काम करते हैं। 22 जून की सुबह लगभग 8 बजे विधुत सब स्टेशन कढमा में शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर का जंपर बनाने के लिए चले गये। तभी थोड़ी देर बाद सब स्टेशन से लाइन चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद ट्रांसफार्मर में काम कर रहे लाइनमेन कामेश्वर महतो 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गये।

संयोगवश उसी वक्त लाइन ट्रिप कर गया और लाइनमेन सीधे जमीन पर आ गिरे। इस घटना से उनका एक हाथ बुरी तरह झुलस गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया।

इस संबंध में स्थानीय पंसस सरजू रविदास ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन से लोड सेडिंग लेकर ट्रांसफार्मर का होरन बनाने गये कामेश्वर महतो जब कार्य कर रहे थे तब सब स्टेशन से नीलकंठ साव ने अचानक लाइन दे दिया, जिससे यह घटना घटी।

आक्रोशित रहिवासीयों ने बेहतर इलाज एवं मुआवजे के लिए सबस्टेशन में ताला जड़ दिया। एक स्वर में रहिवासीयों ने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारीयों से संतोषजनक मुआवजे एवं ईलाज की मांग की।

वही इस संबंध में नीलकंठ साव ने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वह सरासर गलत व् बेबुनियाद है।
वहीं देर शाम चतरो चट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, रहिवासियों एवं विद्युत विभाग के कर्मियों के बीच वार्ता के लिए बैठक रखी गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वार्ता सफल नहीं हो पाई।

 253 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *