चांदो-चलकरी लिंक सड़क को अधूरा छोड़ने पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में चांदो प्रखंड निर्माण समिति के अध्यक्ष काशीनाथ केवट ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) को पत्र प्रेषित कर एनएच 23 से चलकरी तक पथ निर्माण में हुई भारी अनियमितता की ओर ध्यानाकृष्ट कराया है। उन्होंने उक्त कार्य के संवेदक और संबधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की माँग की है।

केवट सीएम (Kevat CM) को प्रेषित पत्र में कहा है कि पथ प्रमंडल-पथ निर्माण विभाग बोकारो के अन्तर्गत एनएच 23 के दांतु से सिलीसाड़म होते कथारा व चलकरी तक लिंक सड़क निर्माण में कथित संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है।

चलकरी में पुरनाडिह स्थित बजरंगबली मंदिर से मंडल टोला चौक तक लगभग आधा किलोमीटर और चांदो पंचायत के कुसलबंधा के निकट करीब 500 मीटर तक रोड बनाया ही नहीं गया है। जिस कारण से करोड़ो की लागत से निर्मित रोड से आवागमन बाधित हो जाता है।

खासकर थोड़ी सी भी वर्षा होने से चांदो पंचायत के कुशलबंधा में 500 मीटर सड़क कीचड़ से लतपथ हो जाता है और संपर्क टूट जाता है। चार पहिया और दो पहिया वाहन का आवागमन तो अवरुद्ध होता ही है, सड़क पर पैदल चलना भी मुस्किल है।

सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। घटिया किस्म की सामग्रियां लगाई गई है, जिसमें प्राक्कलित गुणवता का नितांत अभाव है। अतः इस अधूरा पड़े रोड को बनवाने का आदेश संवेदक को देने के साथ ही ऐसे लापरवाह संवेदक क्लासिक कंपनी और संबधित अभियंता पर कानूनी कार्रवाई करने की माँग मुख्य मंत्री से की है।

 220 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *