संदेह के दायरे में उप प्रबंधक कार्मिक का पत्र

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कोल इंडिया की अनुशंगी इकाई सेन्ट्रल कोलफीड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी को एमआरएस रामगढ़ के उप प्रबंधक द्वारा भेजा गया पत्र कई संदेह को जन्म दे रहा है। उप प्रबंधक ने तब के वर्तमान (अब सेवानिवृत) महाप्रबंधक पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को बीते 10 दिसंबर 2021 को पत्रांक-MRS/Pers./Disc. Case/N srivastava/Apil/2021/958 के माध्यम से माइंस रेसक्यू स्टेशन (एमआरएस) रामगढ़ के उप प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव ने तब के वहां सेवारत महाप्रबंधक बी. के. सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

सीएमडी को प्रेषित पत्र में उप प्रबंधक श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महाप्रबंधक बी. के. सिंह भ्रष्ट (Thoroughly corrupt), अपराधी (Criminal) एवं आचरणहीन इंसान (morally depraved man) हैं। श्रीवास्तव ने पत्र में कहा है कि महाप्रबंधक सिंह के विरुद्ध बड़वड्डा पुलिस थाना धनबाद में पोक्सो की धारा के तहत मामला दर्ज है। जिसका उक्त थाना में कांड क्रमांक-39/2021 दर्ज है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि महाप्रबंधक सिंह को पूर्व में विभाग द्वारा मेजर पनिशमेंट के तहत पदावनत (dimotion) भी किया गया है।
ज्ञात हो कि, बी. के. सिंह वर्ष 2018-19 में बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में महाप्रबंधक रहे हैं।

वर्तमान में सिंह सीसीएल से सेवानिवृत हैं। इस संबंध में उनपर उप प्रबंधक श्रीवास्तव द्वारा लगाए गये गंभीर आरोपो के बावत संपर्क का प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो सका।

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *