विधायक ने किया गिरिडीह-जमुआ पथ मरम्मत कार्य का शिलान्यास

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। गिरिडीह जिले के हद में गिरिडीह से जमुआ (Giridih to Jamua) तक मुख्य मार्ग की मरम्मती (Main road repair) एवं शुद्धिकरण कार्य योजना का शिलान्यास बीते 10 नवंबर को गिरिडीह विधायक (MLA) सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। मौके पर दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
बताया गया कि 83 लाख बहत्तर हजार की लागत से गिरिडीह से जमुआ तक लगभग 35 किलोमीटर का सड़क कार्य जल्द पूरा होगा। इस बारे में विधायक सोनू ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब है, कि हमेशा ही दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। सड़क का जीर्णोद्धार हो जाने से लोगों को ना सिर्फ सुविधा होगी, बल्कि दुर्घटना की भी संभावना घट जाएगी। राज्य की सरकार सूबे के विकास के प्रति गंभीर है। आगे विधायक सोनू ने कहा कि आम आवाम के हित में सूबे के विकास कार्यों को पहुंचाना सरकार की मकसद है। गिरिडीह में भी अन्य सड़क जो बदहाल स्थिति में है उसकी भी मरम्मती जल्द की जाएगी।

 236 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *