चास एवं कसमार के लिए कानूनी जागरूकता रथ रवाना

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। नालसा एवं झालसा निर्देशित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 9 अक्टूबर को दो मोबाइल वैन चास एवं कसमार के लिए कानूनी जागरूकता रथ रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि विधिक जागरूकता हेतु दो मोबाइल वैन के साथ विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के पैनल अधिवक्ताओ एवं पैरा-लीगल वालंटियरों के अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था।

जिसमें जिले के सभी पंचायतों के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता एवं उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

इससे संबंधित पर्ची का वितरण भी किया जाएगा। उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो लूसी सोसेन तिग्गा ने दिया।

उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को पैनल अधिवक्ता रुपेश कुमार, राजीव कुमार सिंह एवं पैरा लीगल वालंटियर इजराइल अंसारी एवं असित कुमार बनर्जी द्वारा चास प्रखंड (Chas Block) के सरदहा, मिर्धा, आदि।

पोखरना, कुमार दगा एवं पिंड्राजोरा पंचायतों का जबकि पैनल अधिवक्ता निरंजन महतो एवं पारा लीगल वालंटियर महावीर महतो द्वारा कसमार प्रखंड* के टैगटोना, खैराचातार, सिंहपुर, हीसिम एवं मूरहुल सुदी पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को कानूनी सहायता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ हीं प्रचार पर्ची का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं द्वारा कानूनी जानकारी दी गई। जागरूकता शिविरों में न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं एवं पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित थे।

 418 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *