बढ़ती महंगाई के खिलाफ शहर से गांव तक वामदल करेगा आंदोलन-माले

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा-माले ताजपुर प्रखंड (Bhakpa-Male Tajpur block) सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 16 जून को कहा कि कोराना महामारी से तबाह लोगों पर महंगाई की मार के लिए सीधे मोदी सरकार जिम्मवार है। अप्रैल से अबतक दो-ढ़ाई महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमत में ही नहीं बल्कि सभी आवश्यक वस्तुओं और यहां तक की जीवन रक्षक दवा की कीमत पर भी भारी वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कॉरपोरेट घरानों को लूट की छूट दे दी गई है। इससे आमलोगों का जीना दूभर हो गया है। माले नेता ने बताया कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ वामदलों ने 16 से 30 जून तक देशव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की है। ताजपुर- समस्तीपुर में भी शहर से गांव तक धरना- प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि कोराना महामारी और महंगाई से त्रस्त लोग अब भारी वर्षा से भी परेशान हैं। गरीबों और मजदूरों के सामने रोजगार का भारी संकट है। किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। व्यवसायी भी संकट से जूझ रहें हैं, लेकिन पटना-दिल्ली की सरकार क्षतिपूर्ति मुआवजा देने के प्रति गंभीर नहीं है। यहां तक कि कोराना महामारी के दौरान मौत के शिकार हुए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने के मामले में भी कोताही बरती जा रही है। आंदोलन के दौरान सरकार की जानमारू नीतियों व संवेदनहीनता का भी पर्दाफाश किया जायेगा। उन्होंने 16 जून को समस्तीपुर जिला के हद में अपने गृह प्रखंड ताजपुर से घरेलू प्रदर्शन के जरिये विरोध सप्ताह का शुरूआत करने की जानकारी दिया। मौके पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह भी मौजूद थीं।

 203 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *