वामदलो ने मशाल जुलूस निकाल हड़ताल को सफल बनाने का किया अपील

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। निजीकरण, (Privatization) छटनीकरण, मजदूर विरोधी अध्यादेश, किसान विरोधी कानून आदि के खिलाफ 26 नवंबर को वामदलों से संबंधित (Related to leftist) मजदूर संगठनों के अह्वान पर राष्ट्रीय आम हड़ताल के पूर्व संध्या पर 25 नवंबर को शहर के स्टेशन (City station) चौराहा से भाकपा माले, माकपा, भाकपा एवं संबंधित विभिन्न मजदूर संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में मशाल लेकर नारे लगाते हुए मशाल जुलूस निकाला। जुलूस बाजार क्षेत्र के विभिन्न भागों का भ्रमण कर स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता सीटू के रधुनाथ राय ने की। मौके पर भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, महेश पासवान, इंसाफ मंच के डाक्टर खुर्शीद खैर, राजकुमार चौधरी, एटक के सुधीर कुमार देव, भाकपा के शत्रुधन पंजी, बबलू कुमार, राजेंद्र राय, सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, देवेंद्र सिंह, प्रयागचंद मुखिया, अर्जुन कुमार, माकपा के राजाश्रय महतो, मनोज गुप्ता, बीएसएसआर के श्याम सुंदर, रामसागर पासवान, राम प्रकाश राय, सत्यनारायण सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया। संबोधन में वक्ताओं ने संयुक्त रूप से छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान, दुकानदार, बुद्धिजीवियों से हड़ताल में सक्रिय समर्थन हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।

 245 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *