दिवंगत पार्श्वगायक किशोर कुमार 92वीं जन्मदिन मनी

मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब ने उन्हें दी विनम्र श्रद्धांजलि

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। दिवंगत पार्श्वगायक किशोर कुमार (Kishor Kumar) की 4 अगस्त को 92वीं जन्मदिन मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब (Meghadoot Radio listeners club)  द्वारा मनाया गया।

उनका जन्म 4 अगस्त 1929 को खंडवा में हुआ था। बचपन से ही उन्हें गाने का बड़ा शौक था। उनका पसंदीदा गायक स्व कुंदनलाल सहगल थे। हालांकि उनका निधन 58 वर्ष की उम्र में 13 अक्टूबर 1987 में ही हो गया था। बंगाली परिवार से होने के कारण लोग उन्हें किशोर दा कहते थे।

किशोर दा ने अपनी गायन क्षेत्र में हर तरह के गानों को गाकर संगीत प्रेमियों में एक अमिट छाप छोड़ गए हैं। आज वे गुजर गये। उनके चहेते कितने गुजर गए, फिर भी आज उनके गीतों को सुनने वाले देश विदेश में करोड़ों प्रशंसक मौजूद हैं। वे उनके गाए गानों को अवश्य सुनते हैं।

विवाहित जीवन में किशोर दा 1976 से 78 तक अभिनेत्री योगिता बाली एवं 1980 से 87 तक लीना चंदावर्कर से बना रहा। वे गंगा की लहरें, श्रीमान फंटूस, पड़ोसन, चलती का नाम गाड़ी आदि फिल्मों में अभिनय भी किया। वर्ष 1946 से 87 तक उन्होंने हजारों गानों को अपनी मधुर आवाज से पिरोया है।

जिसमें ये जीवन है थोड़ी खुशियां (पिया का घर), एक चतुर नार करके श्रृंगार (पड़ोसन), खई के पान बनारस वाला (डॉन), पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी (नमक हलाल), ये लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा (प्रेम नगर), हे रे कन्हैया किसको कहेगा तूं मैया (छोटी बहू), नाच मेरी बुलबुल (रोटी), ये रास्ता है जिंदगी (काला पत्थर), तेरे चेहरे पे वो जादू है (धर्मात्मा), मेरे दिल में आज क्या है (दाग), भोले वो भोले, तेरे जैसा यार कहां (याराना),

मेरे सपनो की रानी कब आएगी तूं (आराधना) सहित पुराने में मैं चलती हुई हवा में छम छम, दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा, मेरा जीवन कोरा कागज, तेरा पीछा ना छोड़ेंगे सोनिये, करवटें बदलते रहे सारी रात हम आदि सैकड़ों गाने हैं, जिसका वर्णन संभव नहीं।

किशोर दा के जन्मदिवस पर आयोजित बर्चूवल बैठक के मौके पर बेरमो से मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब के उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, लुधियाना से अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, बिनु छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, गुजरात से चांदनी पटेल, बिपिन मेहता, महाराष्ट्र से सुनैना, रांची शहर से नौशाद खान आदि ने दिवंगत गायक किशोर कुमार को ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

 636 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *