मजदूर संगठन अपना अस्तित्व खोते जा रहा है-फौजी

राकोमसं का कल्याणी वर्कशॉप में मजदूर चौपाल का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढ़ोरी क्षेत्र के कल्याणी एक्सवेशन वर्कशॉप में 23 नवंबर को आरसीएमएस (RCMS) (फौजी गुट) द्वारा मजदूर चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युनियन के राष्ट्रीय महामंत्री रामेंश्वर सिंह फौजी सहित बड़ी संख्या में समर्थित कामगार उपस्थित थे।

मजदूर चौपाल में मुख्य अतिथि फौजी ने कहा कि आज मजदूर संगठन अपना अस्तित्व खोते जा रहा है। प्रबंधन एवं सरकार मजदूर संगठनों को आइना बार-बार दिखा रही है। जिसका नतीजा है बार-बार जेबीसीसीआई की बैठक होना एवं मजदूर संगठनों को प्रबंधन द्वारा कोई तरहीज नहीं देना।

उन्होंने कहा कि मजदूर संगठनों में इतना दम नहीं रह गया कि प्रबंधन एवं सरकार पर दबाब बना सकें। इसका कारण मजदूर संगठनों का नेतृत्व करने वाले बड़े से छोटे नेता किसी ना किसी रुप में यूनियन को व्यापार बना दिया है और 90 प्रतिशत नेता किसी ना किसी रुप में दलाली एवं घूसखोरी में शामिल हैं।

जिसका कारण है ऐसे नेता दिन दूनी और रात चौगनी धनकुबेर बनते जा रहे है। अधिकारी ऐसे भ्रष्ट नेताओं को कोई तरहिज या सम्मान नहीं दे रहे हैं। फौजी ने कहा कि जब मजदूर के रहनुमा नेता अपना सम्मान नहीं बचा सकते तो मजदूरों की रक्षा क्या करेंगे।

फौजी ने मजदूरों का आह्वान करते हुए कहा कि जिस पार्टी में हैं वहीं रहें, लेकिन यूनियन के शीर्ष पर बैठे व्यापार करने वाले बेईमान नेताओं को कोल इंडिया से उखाड़ फेंकें। यूनियन नेता मजदूरों का इमानदारी से काम करें।

उन्होंने कहा कि बेरमो कोयलांचल में कुछ अधिकारियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता को लेकर नेताओं से आपसी साँठ-गाँठ है। इसे तोड़ना जरुरी है। इसके लिए मजदूरों को जागरुक होना होगा। ऐसे नेताओं को पहचानना होगा। मैं मजदूर एवं उनके परिवार के चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूँ। मजदूर ही हमारी यूनियन की पुँजी है।

चौपाल में एसडीओसीएम कल्यणी के कर्मी नेहरू लाल अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शामिल हुए। जिसे महामंत्री फौजी ने माला पहनाकर स्वागत किया।

मौके पर रीजनल सचिव अर्जुन प्रसाद, रीजनल सह सचिव प्रकाश कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष चंदन तिवार्था, क्षेत्रीय सचिव छोटे लाल शर्मा, कल्याणी शाखा अध्यक्ष प्रवीण कुमार, शाखा सचिव हीरालाल रजक, अमलो परियोजना सचिव मंगल नोनिया, रीजनल उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र महतो, रामलाल बीपी, राजेंद्र राम मोहनिया, महेश कुमार महतो, वीरेंद्र वर्मा, धर्म सिंह सहित सैंकड़ो की संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

 382 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *