बेरमो उप चुनाव में कांग्रेस के कुमार जयमंगल जीते

उपायुक्त ने सफल मतदान कराने एवं मतगणना पदाधिकारियों, कर्मियों व् पुलिस पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया
बेरमो (Bermo) विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) से कांग्रेस प्रत्यासी कुमार जयमंगल (Kumar Jayamangal)(अनूप सिंह) निर्वाची पदाधिकारी ने विजयी घोषित किया
कांग्रेस प्रत्यासी जयमंगल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल को 14225 मतों से पराजित किया
एस.पी.सक्सेना/फिरोज आलम/बोकारो। बेरमो विधानसभा उप चुनाव के अन्तर्गत 10 नवंबर को कृषि उत्पाद बाजार समिति, चास में सुबह 08ः00 बजे से मतगणना कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतगणना के बाद नतीजे में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र से विजयी घोषित किये गये। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल को 14225 मतों से पराजित किया।
कुमार जयमंगल को कुल 94022 मत मिले। वहीं योगेश्वर महतो को 79797 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर बीएसपी प्रत्याशी लालचंद महतो रहे। जिन्हें कुल 4281 मत मिला।
नवनिर्वाचित बेरमो विधायक सिंह ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह जो इस सीट पर चुनाव जीत चुके थे उनकी सहानुभूति के कारण ही मुझे सफलता हासिल हुई है। बेरमो की जनता ने मेरे पिता के स्थान पर मुझे बिठाकर अपनी उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है। मेरे प्रति विपक्ष वालों ने बहुत ही अपशब्द का प्रयोग किए मगर मैं जानता था कि बेरमो की जनता जिस तरह मेरे पिता को चाहती है उसी तरह मुझे भी मौका देगी। उन्होंने कहा कि बेरमो की जनता ने उनके उपर जो विश्वास जताया है उसे अगले 4 सालों में सेवा का वादा करता हूं कि मैं बेरमो को विकास के रास्ते पर अच्छी तरह ले जाऊंगा।
निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में सफल मतदान कराने एवं मतगणना कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों व कर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों, जिला पुलिस के जवानों, जैप के जवानों, सीआरपीएफ के कमाण्डेंट व जवानो, पारा मीलिट्री फोर्स, मीडिया कर्मी, सभी प्रत्याशी, आम नागरिक एवं मतगणना कार्य में लगे सभी सहयोगी को धन्यवाद दिया है।

 505 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *