किसानों के शोषण के खिलाफ किसान पंचायत का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भारत माला सड़क परियोजना में समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के कोठिया, हरिशंकरपुर बघौनी, रहीमाबाद, रजबा, शाहपुर बघौनी, भेरोखड़ा पंचायत के किसानों ने शोषण के खिलाफ 11 फरवरी को रहीमाबाद पंचायत भवन पर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान पंचायत का आयोजन किया गया।

पंचायत की अध्यक्षता अमित कुमार ने किया। बतौर अतिथि किसान महासभा के जिला संयोजक ललन कुमार उपस्थित थे। जबकि पर्यवेक्षक के तौर पर माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

उपस्थित किसानों ने कहीं सर्वे से पूर्व तो कहीं सर्वे के बाद के जमीन के दस्तावेज पर मुआवजा देकर किसानों के साथ सरकारी एवं प्रशासनिक पक्षपाती का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के बाद रजिस्टर टू से जमीन को डिलीट कर दिया जाता तो नये लोग जमीन खरीदकर परेशान होने से बच जाते।

उन्होंने कहा कि मापी में किसानों को नहीं रखा जाता है। साथ ही जितनी बार मापी होती है, पीलर ईधर से उधर खीसकता रहता है। नक्शा का फोटो स्टेट भी मांगने पर नहीं देता है। उन्होंने कहा कि जब मालगुजारी किसान देते रहे हैं तो पेड़- पौधे समेत अन्य संसाधन पर किसानों का हक होना चाहिए।

किसानों ने आरोप लगाया कि सीओ, भू-अर्जन पदाधिकारी पीड़ित किसानों की सुनने तक को तैयार नहीं है। मुआवजे हेतु एलपीसी आदि बनाने में मोटी रकम का डिमांड किया जाता है।

मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला संयोजक ललन कुमार ने कहा कि बिहार भारत माला सड़क परियोजना में कई तरह से किसानों का शोषण किया जा रहा है। ताजपुर में भारत माला परियोजना के अलावे तिरहुत नहर परियोजना, दीघा से ताजपुर दरभंगा फोर लेन सड़क आदि परियोजना में भी किसानों का शोषण किया जा रहा है।

किसान अलग- अलग लड़ते- लड़ते परेशान हैं। अब हमें किसान महासभा के बैनर तले एकता बनाकर लड़ाई की तैयारी जारी रखना है। अब सरकार एवं प्रशासन को हमारी बात सुनना पड़ेगा। उन्होंने इसे लेकर सीओ एवं जिलाधिकारी तक के समक्ष आंदोलन चलाने की घोषणा की।

मौके पर सुनील कुमार, राहुल कुमार, अच्छे लाल महतो, लक्ष्मण महतो, भुवनेश्वर साह, नथुनी साह, रामनरेश सिंह, राज कुमार साह, राम संजीवन सिंह, रामसागर साह, मनोज कुमार, नरेश साह, उमेश कुमार, अरुण कुमार साह, सचिन कुमार, सुधीर कुमार, चंदेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार साह, बैधनाथ महतो, रविशंकर कुमार समेत अन्य बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

अंत में 11 सदस्यीय किसान बचाओ संघर्ष समिति का चुनाव किया गया। जिसमें आलोक कुमार, सोनू कुमार, रामनरेश सिंह, लक्ष्मण महतो, शत्रुध्न पासवान, मुकेश पासवान, राजा कुमार समिति के सदस्य चुने गये। जबकि राहुल कुमार, मनोज कुमार को सह संयोजक एवं अमित कुमार को संयोजक चुना गया।

 303 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *