जुल्म का प्रतिकार करना महिलाओं का अधिकार-बंदना सिंह
जरूरतमंदों को वासभूमि,मनरेगा में काम,राशनकार्ड मिले-प्रभात रंजन गुप्ता
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) ( के हद में ताजपुर प्रखंड परिसर में खेग्रामस-ऐपवा ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन व् सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर नया राशनकार्ड बनाने, त्रुटी सुधार करने, भूमिहीन को वास की भूमि देने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, नलजल, पशुशेड, सोख्ता निर्माण, दाखिल-खारिज, एलपीसी, राशन वितरण में धांधली रोकने, मोतीपुर वार्ड-10 में जर्जर सड़क, कुंआ जीर्णोद्धार करने, मोतीपुर सब्जी मंडी में यात्री शेड, बिजली, शौचालय बनाने, जरूरतमंदों को आवास, बकाया आवास, शौचालय, कन्या विवाह, पेंशन राशि देने, आरटीपीएस से तत्काल जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने समेत अन्य मांगों से संबधित मांगो को लेकर 18 जनवरी को खेग्रामस के झंडे, बैनर तले राजधानी चौक स्थित ओम टाकीज से जुलूस निकालकर प्रखंड पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लहरा रहे थे।
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह (District Head Bandana singh) ने किया। सभा का संचालन खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने किया। मौके पर महिला नेत्री सोनिया देवी, अनीता देवी, नीलम देवी, रंग देवी, रजिया देवी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मो. एजाज, चांद बाबू, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, मो. लालबाबू, मोतीलाल सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, जीतेंद्र सहनी समेत अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
यहां भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली का किसान आंदोलन जायज है। मोदी सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेकर अन्नदाता का आंदोलन समाप्त कराए। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर संचालित तमाम विकास योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार व्याप्त है। प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर दलाल- विचौलियों का कब्जा है। भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए आंदोलनकारियों पर मुकदमें किए जाते हैं। माले नेता ने कहा कि सभी प्रखंडों में नया राशनकार्ड बन रहा है। राशनकार्ड का त्रृटी सुधार किया जा रहा है लेकिन ताजपुर में यह कार्य बंद है। करीब 15 दिनों से सीओ का डोंगल भूला जाने का हवाला देकर जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र के लिए जरूरतमंद आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगा रहे हैं। प्रखंड के अधिकारी जनता के काम में कम लूट में हिस्सेदारी के लिए ज्यादा आतुर रहते हैं। भाकपा माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रखंडवासियों को माले के बैनर तले ईकट्ठा कर निर्णायक संघर्ष चलाकर जन समस्याओं का समाधान की ओर माले रूख करेगी। ऐपवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बीडीओ मनोज कुमार से मिलकर 7 सूत्री मांग-पत्र सौंपकर यथाशीघ्र कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
318 total views, 1 views today