एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के बंद कैप्टिव पॉवर प्लांट (सीपीपी) से लौह सामग्री चोरी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि गोमियां थाना (कथारा ओपी) कांड क्रमांक-6/24 के आरोपी पेटरवार थाना के हद में खेतको निवासी मोहम्मद मुमताज अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहिद रजा तथा अनवर हुसैन के 35 वर्षीय पुत्र नूर हसन को सीपीपी से लोहा चोरी करते एक टन लोहा सहित रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
ओपी प्रभारी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा-379,411,461/34 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।
175 total views, 2 views today