जेयूजे ने एसडीओ,एसडीपीओ एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी को किया सम्मानित

कार्यपालक दण्डाधिकारी को किया सम्मानित

 ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (Jharkhand Union of journalists) (जेयूजे) के बोकारो शाखा अध्यक्ष सुभाष कटरियार की अगुवाई में 23 दिसंबर को बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा एवं कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला को कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के अवसर पर एसडीओ कुमार ने कहा कि इस सम्मान को पाकर वे काफी खुश हैं। इस तरह के सम्मानित करने से लोगों में कार्य करने में उत्साह होता है। लोग पूरे लगन से अपने कार्य को करते हैं। एसडीपीओ झा ने कहा कि कोरोना महामारी के शुरुआत के समय काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए उन्होंने स्वयं और अन्य लोगों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर आवश्यक सामग्री का वितरण किया। साथ हीं उनका उत्साह जगाया। उस समय चहुंओर कोरोना से काफी भय व्याप्त था। उसे दूर भगाने में हम लोगों ने काफी मदद किया। पत्रकारों के इस सराहनीय कदम से और सम्मान पत्र पाकर हमलोग उनका आभार प्रकट करते हैं। कार्यपालक दंडाधिकारी बारला ने कहा कि वह भी कोविड 19 के शुरुआत के समय कई जगहों पर गई। उस समय लोग काफी भयभीत नजर आते थे। लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे। जेयूजे ने यह सम्मान पत्र देकर काफी सराहनीय कार्य किया है। इससे हम सभी का मनोबल और बढ़ा है। मौके पर जेयूजे के बोकारो जिलाध्यक्ष कटरियार ने बताया कि कोरोना के समय लोगों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों से उत्साह को बढ़ाने के लिए जेयूजे के द्वारा उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया गया है। इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेयूजे जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, जीवन सागर, बीरेंद्र प्रसाद, बैजनाथ शर्मा, शैलेश चंद्र सहित अन्य पत्रकार सहित अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के नारायण वर्मा, कुंदन एक्का, महेश्वर मांझी, नेयाज अहमद आदि मौजूद थे।

 274 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *