ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम कर्मियों के स्थानांतरण का जमसं ने किया विरोध

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) में कार्यरत कर्मियों के स्थानांतरण का जनता मजदूर संघ (जमसं) के प्रतिनिधियों ने विरोध जताया है।

इसे लेकर परियोजना कार्यालय मे 8 जुलाई को पीओ के. आर. सत्यार्थी के साथ यूनियन प्रतिनिधियो के साथ बैठक की गयी। इस संबंध में जमसं के जोनल सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह का कहना है कि स्थानांतरण मे सीवीओ गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है।

जमसं के एरिया सचिव विकास कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल के अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियो को तंग करने मे लगे है। जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस अवसर पर जमसं एरिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य ओम शंकर सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा 25 कामगारों का इधर-उधर ट्रांसफर किया जाना उचित नही है। प्रबंधन का कहना है कि कोयला कंपनी में कर्मचारी संवेदनशील पद पर कार्यरत हैं।

प्रबंधन के अनुसार नियमत: इनका तबादला तीन वर्ष के भीतर किए जाने का प्रावधान है। कहा गया कि यूनियन से वार्ता हुई है। स्थानांतरण मे जो त्रुटि है उसे दूर किया जायेगा।
इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिंहा सहित यूनियन की ओर से आशीष झा, जितेंद्र ठाकुर, पवन पांडेय, दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 101 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *