वार्ता के बाद जमसं की अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन समाप्त

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग गोबिंदपुर स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जमसं द्वारा चक्का जाम आंदोलन 20 फरवरी को वार्ता के बाद समाप्त हो गया।

जानकारी के अनुसार श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ की ओर से सीसीएल के गोविंदपुर स्वांग परियोजना में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी में रोजगार की मांग को लेकर पूर्व में दिए पत्र के आलोक में दो बार विफल वार्ता के बाद जनता मजदूर संघ की ओर से 20 फरवरी को सुबह लगभग छः बजे से सीसीएल गोविंदपुर में कार्यरत आरए माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किया गया।

जिसके बाद सीसीएल प्रबंधन एवं आउट सोर्सिंग कंपनी हरकत में आई और वार्ता के लिए जमसं पदाधिकारियों को आमंत्रित किया। इसे लेकर पीओ कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें सीसीएल प्रबंधन की ओर से पीओ अनिल कुमार तिवारी, कार्मिक प्रबंधक समविराज सिंह उपस्थित रहें। वहीं जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, अध्यक्ष किशोर महतो, सचिव दीपक वर्मा, उपाध्यक्ष पप्पू यादव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।

बैठक में आरए माइनिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष सिंह के बीच लम्बी वार्ता के बाद सहमति बनी। त्रिपक्षीय वार्ता में सर्व सहमति से लिए गए निर्णय के पश्चात आरए माइनिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष सिंह के माध्यम से यह आस्वस्त किया गया कि विस्थापित योग्य ग्रामीणों को आगामी 29 फरवरी को आरए माइनिंग में नियोजन सुनिश्चित कर दिया जायेगा। जिसके बाद सुबह लगभग 6 बजे से शुरू अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

इस संबंध में संघ के पदाधिकारी टीनू सिंह ने कहा कि वार्ता में बहुत तरह की बाते हुई। हमलोग की मांग था कि नियोजन जो कंपनी के तरफ से लिख कर दिया गया है कि नियोजन देगें। बात ऐसा है कि मांग कुछ लम्बा था। बड़ा था, परंतु हमलोग पूर्ण संतुष्ट अभी नहीं हुए हैं। आंशिक सफलता जरूर मिली हैं।

मौके पर जमसं के सह सचिव गणेश, उदय अग्रवाल, सोरेन, बसंत राय, कोषाध्यक्ष सुजय सिंह, गौरीशंकर, बिरेश निषाद, विनय वर्मा, रितिक पासवान, रंजित ठाकुर, कौलेश यादव, हजरत अंसारी, इकबाल अंसारी, जगदीश राम, गुड्डू राम, धनेश्वर यादव, किशुन घाँसी, प्रेम कुमार, बृज लाल महतो, मनोज महतो, दीपक घोष, सहजाद अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 100 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *