प.बंगाल में टीएमसी के समर्थन में झामुमो नहीं उतारेगा प्रत्याशी-हेमंत

एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी (TMC) के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand mukti morcha) अब अपना कैंडिडेट नहीं उतरेगा, बल्कि भाजपा विरोधी मतों को बिखरने से बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देगा। झारखंड के मुख्यमंत्री सह झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने 12 मार्च को ममता बनर्जी को चुनाव में समर्थन करने का एलान किया है।
बीते दिनों जब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में झामुमो की एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। इसके बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी माना जा रहा था। तब झामुमो की रैली पर टीएमसी प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा विरोधी मतों को रोकने का काम किया था, इसलिए झामुमो को पहले अपने राज्य के लोगों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान देना चाहिए।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में समर्थन के आग्रह को लेकर फोन किया था और पत्र भी लिखा था। इसके बाद झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से भी चर्चा की गई। पार्टी के भीतर विचार-विमर्श के बाद झामुमो ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुरे देश में सांप्रदायिक ताकतें पांव पसार रही हैं। ऐसी स्थिति में इन शक्तियों को स्थापित होने में एक कारण झामुमो भी ना बन जाए, इसलिए यह फैसला लिया गया है। सोरेन ने तीन-चार दिन पहले दिल्ली दौरे के दौरान भी पत्रकारों से बातचीत में इस बात के संकेत दिए थे। वहीं झारखंड में भाजपा की सहयोगी पार्टी आजसू बंगाल चुनाव में भी भाजपा का साथ दे रही है। बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी के लिए एक सीट छोड़ दी है। बीजेपी ने बाघमुंडी सीट आजसू को दिया है। बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र पुरुलिया जिले में है। जो झारखंड के सिल्ली से सटा है। आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सिल्ली से प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए यह सीट आजसू पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

 243 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *