बोकारो व् गोमियां में बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया जाए-सुनीता देवी
प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। झारखंड बिजली वितरण निगम (जेविबीएनएल) धनबाद में विभाग के जीएम अशोक कुमार सिन्हा से बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी एवं समाजसेवी चितरंजन साव ने 24 अगस्त को भेंट की। जीएम से भेंट में बोकारो सहित गोमियां विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गयी।
इस अवसर पर जिप अध्यक्षा द्वारा विभाग की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गयी। साथ हीं कहा गया कि गोमियां प्रखंड के हद में सियारी पंचायत के काशीटांड और बिरहोर डेरा में 5 वर्ष पूर्व बिजली पहुंची, परंतु एक महीने सुचारू रूप से चलने के बाद वर्तमान में स्थाई रूप से दोनों गांव में बिजली नहीं है।
वहीं सियारी पंचायत के ही असनापानी में आजादी के बाद आज तक बिजली नहीं पहुंचने का मुद्दा उठाया गया। जीएम को अवगत कराया गया कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र के चतरोचट्टी, पुन्नू, महुआटांड़, साड़म, गोमियां, पेटरवार, कसमार आदि जगह पर ट्रांसफार्मर खराब होने पर विभाग द्वारा आपूर्ति करने में काफी विलंब होता है जो काफी चिंता की विषय है।
उपयुक्त सभी समस्याओं का निदान के लिए बिजली विभाग द्वारा तेनुघाट में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप पदस्थापित करने एवं सभी समस्याओं को सुनने के बाद जीएम सिन्हा ने कहा कि बहुत जल्द तेनुघाट में वर्कशॉप स्थापित किया जाएगा, जिससे रहिवासियों को साहुलियत होगी।
जीएम ने कहा कि बिजली विभाग को दुरुस्त करने के लिए वे लगे हुए हैं। कहा कि जिस गांव में बिजली नहीं पहुंची है वहां जल्द से जल्द बिजली पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर भेंट के क्रम में जिप अध्यक्षा तथा समाजसेवी द्वारा जीएम को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
102 total views, 1 views today