जिप सदस्य ने की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पूर्णरूपेण लाभान्वित होने की अपील

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जरूरतमंदो को इससे पूर्ण रूपेण लाभ उठाने की जरूरत है। यह कार्यक्रम आगामी 24 नवंबर से पूरे राज्य में प्रारंभ होने जा रही है।

इस क्रम में पेटरवार प्रखंड के बीडीओ संतोष कुमार महतो ने 22 नवंबर को बताया कि इसकी शुरुआत प्रखंड के अरजुआ पंचायत से होना है। फिर क्रमवार निर्धारित तिथियानुसार प्रखंड के अन्य 22 पंचायतों में आयोजित होगी।

झामुमो नेता सह जिप सदस्य अशोक कुमार मुर्मू ने प्रखंड के आम जनता से अपील की है कि राज्य सरकार ने दूसरी बार इस योजना को जारी करने का फैसला लिया है, जो बहुत जरूरी था। उन्होंने कहा कि जनहित के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम महत्वकांक्षी योजना है।

इसमें लगभग ढाई दर्जन योजनाओं के अलग अलग स्टॉल लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत के हर तबके को सहभागिता निभाते हुए अधिक अधिक लाभ उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अलग स्टॉल लगाकर शिविर में आए जरूरतमंदो की मदद करने की अपील की है।

 425 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *