झारखंड को मिलेगी बुलेट ट्रेन की सौगात, धनबाद होकर चलेगी बुलेट

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। झारखंड के लोगों को भी बुलेट ट्रेन (Bullet Train) की सौगात मिल सकती है। उक्त बुलेट ट्रेन को धनबाद से होकर चलाने की योजना है।

केंद्र सरकार (Central Government) ने वाराणसी से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। जिसमें ये प्रस्ताव है कि इसे झारखंड से भी गुजारा जाएगा। इसके लिए राज्य के कई जिलों में सर्वे का काम चल रहा है। गिरिडीह के बगोदर इलाके में ये काम पूरा हो गया है।

जानकारी के अनुसार केंद्र के निर्देश पर धनबाद में सर्वे कार्य किया जा रहा है। इससे लोगों में खासा उत्साह का महौल है। जानकारी के अनुसार ग्रोवर इफ्रां प्राइवेट लिमिटेड को इस कार्य के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है।

इस बाबत सर्वे की जिम्मेदारी संभालने वाले लोकेश भारद्वाज ने कहा कि वाराणसी से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन दौड़ाने की योजना है। हालांकि अभी तक सर्वे ही है। सर्वे के बाद यह रिपोर्ट केंद्र को सौपी जायेगी। केंद्र सरकार ही इस पर अंतिम फैसला ले सकती है।

हाल‍ांकि सर्वे के बाद ही ये बताया जा सकता है कि इस रूट पर बुलेट ट्रेन चलेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगे। अभी तक झारखंड के गिरिडीह में सर्वे का काम हो गया है। जबकि धनबाद जिले में सर्वे का काम बाकी है। लोकेश भारद्वाज ने बताया कि झारखंड के पारसनाथ में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल है।

यहां देश-दुनिया से जैन धर्म के लोग आते हैं। नई बुलेट ट्रेन रूट के लिए पटरी पारसनाथ के आसपास से गुजरेगी। इसे ध्यान में रखकर भी सर्वे किया जा रहा है.। पारसनाथ से बुलेट ट्रेन रूट को कनेक्ट करने पर रेलवे को काफी पैसेंजर मिल सकते है।

 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *