मदर उधोग एचईसी को टेक ओवर करे झारखंड सरकार-शर्मा

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। प्रमुख वाम दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बोकारो जिला (Bokaro district) सचिव कॉमरेड भागीरथ शर्मा ने बदहाली का सामना कर रही मदर उधोग हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन (एचईसी) को राज्य एवं मजदूर हित में अविलंब राज्य की हेमंत सोरेन सरकार (Government) टेक ओवर करने की मांग की है।

कॉ शर्मा ने उक्त मांग 24 दिसंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची में स्थित एचईसी राज्य (HEC State) की सबसे महत्वपूर्ण उधोग है। मोदी सरकार की सार्वजनिक उधोग विरोधी नीति के कारण यह आज बंदी के कगार पर खड़ी है।

कॉ शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की तरह इसे भी अपने चहेतों को बेचने की फिराक में है। नीति आयोग ने भी एचईसी को बंद करने की शिफारिश की है। जबकि जरूरत इस महत्वपूर्ण उधोग को बचाने की। इसका आधुनिकिकरण कर और कार्यशील पूंजी की व्यवस्था कर इसे राज्य और मजदूर हित में चलाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि एचईसी को न जमीन की कमी है और न वर्तमान में कार्यादेश (वर्क आडर) की। वर्तमान में एचईसी के पास रक्षा मंत्रालय और इसरो सहित अन्य कंपनियों से 1200 करोड़ का कार्यादेश प्राप्त है। इसके विभिन्न प्लांटों में 80 प्रतिशत ठेका मजदूर रांची तथा आस पास के क्षेत्रों से कार्यरत हैं। इसलिए झारखंड सरकार को चाहिए की एचईसी को राज्य हित में यथासिघ्र टेक ओवर करे।

 

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *