निजीकरण व् विनिवेश के मुद्दे पर आवाज बुलंद करने की जरूरत-जयमंगल

एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ की बैठक 15 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता संघ के रिजनल अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय ने की। बैठक में सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा क्षेत्र के यूनियन पदाधिकारीगण शामिल हुए।
बैठक को बतौर मुख्य अतिथि इंटक नेता व् बेरमो विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि कोल इंडिया के निजीकरण एवं विनिवेश के मुद्दे पर मजदूरों को गोलबंद होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है। मजदूरों की सुविधाओं में सीसीएल लगातार कटौती कर रही है। मजदूरों को हक एवं अधिकार दिलाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक सह इंटक महामंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने कार्यकाल में मजदूरों को एकजुट करते हुए अधिकार दिलाने का काम किया। मजदूरों के हर दुख व परेशानी में उनके साथ खड़े रहते थे। उनके पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए हमारा यूनियन तत्परता के साथ कार्य कर रही है। जयमंगल ने कहा कि एक साजिश के तहत प्रबंधन बेरमो कोयलांचल की कई कोलयरियों को बंद कर रखी है। मजदूरों का जबरन स्थांतरण किया जा रहा है।
बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूनियन व पार्टी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही गई। मौके पर बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, वीरेंद्र सिंह, अंजनी त्रिपाठी, महेंद्र विश्वकर्मा, श्यामल सरकार, शिवनंदन चौहान, अजय कुमार सिंह, विकास सिंह, केदार सिंह, संतोष सिंह, हरेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, बैजनाथ सिंह, शत्रुघन सिंह, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, अशोक अग्रवाल आदि ने अपने विचार वयक्त किया।

 363 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *