संवेदकों ने नवपदस्थापित एसओसी से की परिचयात्मक बैठक

स्टीमेट के आधार पर हर हाल में संवेदक कराए कार्य, अनिमियता बर्दास्त नही-अभय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय स्थित सभाकक्ष में क्षेत्र के नवपदस्थापित विभागाध्यक्ष असैनिक के साथ संवेदकों की परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। यहां विस्थापित संवेदक समिति से जुड़े कथारा, जारंगडीह और स्वांग से बड़ी संख्या में संवेदक शामिल हुए।

इस अवसर पर संगठन के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने क्षेत्रीय समिति के साथ ब्रांच समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से नए एसओसी अभय कुमार सिंह को परिचय कराया।

वही जारंगडीह शाखा अध्यक्ष मो. यासीन, सचिव संजय कुमार गुप्ता, स्वांग से प्रदीप कुमार, लोहा सिंह, कथारा समिति से क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिश्चंद यादव, रामचंद्र यादव, गोविंद यादव, मो. तालिब, मो. एकराम, मो. अमीन आदि सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर नए एसओसी का स्वागत किया गया। इस दौरान डिप्टी मैनेजर असैनिक ऋषिकेश महापात्रा भी उपस्थित रहे।

परिचयात्मक बैठक में एसओसी सिंह ने संवेदकों के समक्ष विचार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य हो। इसका पूरी तरह ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टीमेट में जितने आईटम रहते हैं उसी अनुरूप कार्य होना चाहिए। अनिमियता किसी कीमत में बर्दास्त नही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से यह पूरी कोशिश होती है कि बाजार में जिस प्रकार सामानों के रेट हैं, उसमें प्रवधान के अनुसार संवेदकों को जितना मुनाफा दिया जाना होता है। उन सारी परिस्थितियों का मूल्यांकन करके स्टीमेट तैयार होता है। विभाग को उसी गुणवत्ता के अनुरूप काम चाहिए। यहां बहुत सारे संवेदकों ने विचार रखने का काम किया।

इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, संरक्षक बालदेव यादव, प्रणवानंद चौधरी, गोपाल यादव, राधेश्याम तिवारी, शमसुल हक, दिलीप यादव, भरत मेहता, राजेश यादव, ललन रविदास, आलम रजा, बुबु दा, उमेश यादव, मोहन यादव, पवन कुमार सिंह, मो. आरिफ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *