जनता मजदूर संघ का जीएम के साथ परिचयात्मक बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन हिंद मजदूर सभा से संबद्ध जनता मजदूर संघ क्षेत्रीय कमेटी द्वारा 11 जुलाई की संध्या बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के महाप्रबंधक के साथ परिचारक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूनियन के तमाम पदाधिकारी सहित जीएम और एसओपी उपस्थित थे।

महाप्रबंधक (Genral manager) कार्यालय सभागार में आयोजित परिचयात्मक बैठक के अवसर पर यूनियन की ओर से जनता मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने विभिन्न मुद्दों को लेकर महाप्रबंधक को सुधार करने पर बल दिया।

जिसमें मुख्य रुप से कोलियरी क्षेत्र में तथा विभिन्न कार्यालयों में रॉन्ग डेजिग्नेशन में कार्यरत कर्मचारियों एवं कामगारों को उचित पद के अनुसार कार्य आवंटित करने अथवा उन्हें उक्त पद पर प्रोन्नत करने, संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से सीवीसी गाइड लाइन के अनुसार टेबल ट्रांसफर, आदि।

यूनिट ट्रांसफर तथा क्षेत्रीय क्षेत्रीय स्तर पर स्थानांतरण करने, कथारा कोलियरी जल्दी चालू करने, कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान करने आदि विषयों पर चर्चा की गई। यहां यूनियन के अन्य वक्ताओं ने प्रबंधन को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के उत्पादन तथा कार्य संस्कृति को बनाए रखने में यूनियन सदैव प्रबंधन के साथ है।

इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारियों ने बुके देकर महाप्रबंधक हर्षद दातार को सम्मानित किया। मौके पर जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह, क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद सहित रामेश्वर चौधरी, राजेश कुमार, रमेश, अरविंद कुमार ओझा, नंद किशोर, अजय साहू, महेंद्र सिंह, चेतलाल महतो, धनेश्वर यादव, दीपक रंजन, आदि।

रुमकी मित्रा, पिंकी बेहरा, बसंत कुमार, आदित्य, चंदन बहादुर, विनय कुमार गुप्ता, हेमलाल गोप, दशरथ यादव, रामचंद्र, विकास, घनश्याम, सुशांत, विराट, सुदर्शन सिंह सहित दर्जनों उपस्थित थे। जबकि अधिकारियों में जीएम दातार के अलावे क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, जयंत साहा उपस्थित थे।

 263 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *