डीएवी कथारा में अंतर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मुकाबला

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 28 अक्टूबर को अंतर सदनीय ज्ञान विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता काफी रोचक रहा। जिसमें चारों सदनों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने का जी तोड़ प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विवेकानंद सदन को मिला। जिसमें प्रतिभागी छात्र छात्रा गार्गी जे नंदिनी, ख्याति मिश्रा, अनन्या और अदिति।

द्वितीय स्थान अरविंदो हाउस को प्राप्त हुआ जिसमे प्रतिभागी छात्र छात्रा शैली, शुभंकर, जैनब और अमन तथा तृतीय स्थान दयानंद सदन को प्राप्त हुआ, जिसमें प्रतिभागी छात्रों में सूरज, अनिमेष, रोहित एवं पवन ने भाग लिया।कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका बबलू दसौंधी, अलका स्मृति, एन एल मिश्रा, रंजीत सिंह आदि शिक्षकों ने निभाई।

उक्त प्रतियोगिता के अंक संगणक रितेश कुमार एवं संजय कुमार सिंह बनाए गए थे। कार्यक्रम मे विद्यालय के चारों सदनों के प्रमुख वीणा कुमारी, आराधना, मधुमल्लिका उपाध्याय, रेखा कुमारी तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रथम कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी उपस्थित होकर इस प्रतियोगिता का लुत्फ उठा रहे थे। बच्चे बीच-बीच में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ वातावरण को अत्यधिक रोचक बना रहे थे।

इस अवसर पर विजेता सदनों के नामो की घोषणा करते हुए विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों के उत्साह जनक ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाने की सराहना की तथा बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि डीएवी कथारा के बच्चे बहुमुखी प्रतिभा का विकास कर रहे हैं।

इनका भविष्य उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने सभी सदनों के प्रमुखों, सीसीए प्रमुखों तथा उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षकों को इस तरह से उत्साहित होकर कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए साधुवाद दिया। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी एन एल मिश्रा ने दी।

 112 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *