मेला की सफलता के लिए सारण/वैशाली प्रशासन समन्वय से करें कार्य-मुख्य सचिव
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने 11 नवंबर को सारण जिला के हद में लगनेवाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्विभागीय बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव मीणा ने मेला को सफल बनाने के लिए सारण एवं वैशाली जिला प्रशासन को आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव को बताया गया कि सोनपुर मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के लिये 21 पुलिस थाना एवं 9 वाच टावर बनाये गये हैं। विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 26 सेक्टर में बांटा गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए 40 स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं। 380 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
बैठक में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित मेला में कराये जा रहे कार्यों के बारे में एक-एक कर जानकारी दी गई। विधि-व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी गई।
बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र में 8 अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र को 8 वार्ड में बांट कर प्रत्येक वार्ड में एक-एक पशु चिकित्सालय कार्यरत किया जा रहा है। साथ ही सोनपुर का स्थाई पशु चिकित्सालय भी 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। एक पशु एम्बुलेटरी वैन भी तैनात किया गया है। सभी जगह चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मेला में पीएचईडी द्वारा पेयजल एवं अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है। उद्योग विभाग के माध्यम से 21 विधाओं के 63 शिल्पकारों/बुनकरों द्वारा अपने कलाकृति का प्रदर्शन किया जायेगा। ऊर्जा विभाग द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्त्ति के लिए केबल के माध्यम से व्यवस्था की गई है। उनके द्वारा अस्थायी विद्युत कनेक्शन देने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांट कर साफ-सफाई हेतु निविदा के माध्यम से एजेंसी को प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के लिये 21 पुलिस थाना एवं 9 वाच टावर बनाये गये हैं। विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 26 सेक्टर में बांटा गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु 40 स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं। 380 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
बैठक में जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा ने भी यातायात प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त सारण गोपाल मीणा एवं आयुक्त तिरहुत प्रमण्डल एम सरवनन ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त सारण/तिरहुत, जिलाधिकारी सारण/वैशाली, पुलिस अधीक्षक सारण/वैशाली सहित सारण जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला और कार्तिक पूर्णिमा मेला में विधि व्यवस्था को लेकर वैशाली डीएम और एसपी ने समीक्षा बैठक की। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा और अन्य व्यवस्था के साथ – साथ कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर मुख्य सचिव के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद वैशाली के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने जिला स्तरीय संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में निर्देश दिया गया कि कार्तिक स्नान के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। नाव परिचालन पर सख्ती बरती जाए।घाटों की साफ सफाई, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों एवं उनके पहुंच पथ पर रोशनी की समुचित व्यवस्था एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा साउंड सिस्टम से सुरक्षा संबंधी उद्घोषणा करवाना सुनिश्चित करें।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे पेय जल तथा पर्याप्त संख्या में आधुनिक तकनीक पर आधारित शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी इस अवसर पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, एंबुलेंस तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। आगत श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए कौनहारा घाट और रामाशीष चौक पर मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे। इसे लेकर कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। ट्रैफिक प्रभारी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान पर काम करेंगे।
समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा), ओएसडी, एसडीएम, डीपीआरओ, पथ निर्माण विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद तथा अंचलाधिकारी हाजीपुर आदि मौजूद थे।
72 total views, 3 views today