फुसरो में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो थाना (Bermo Police station) के हद में फुसरो जैनामोड़ मुख्य सड़क मार्ग बेरमो थाना के समीप बोकारो यातायात डीएसपी पूनम मिंज के आदेशानुसार 29 जून को वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक के हेलमेट तथा चार पहिया वाहन के सीट बेल्ट के अलावा कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई।

जानकारी के अनुसार वाहन जांच के क्रम में चालको के द्वारा कागजात, हेलमेट सहित अन्य कागजात नहीं होने के कारण चालान काटा गया। वाहन चेकिंग अभियान के साथ बिना हेलमेट और कागजात के चालकों को कुल 59000 हजार रुपये ऑनलाइन और 500 ऑफलाइन फाइन काटा गया।

जांच दल में शामिल ट्रेफिक एएसआई मनोज दास ने कहा कि नियमो का उल्लंघन में पकड़े जाने पर वाहन चालको पर कार्रवाई भी की जा सकती है। बाद में कागजात आदि की जांच कर व फाइन की वसुली कर छोड़ दिया गया। बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के सारे दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं।

दास ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा के लिए बाइक चालक हेलमेट तथा चार पहिया चालक सीट बेल्ट जरूर पहनें।

वहीं बिना कागजात वाले वाहन चालको में चेकिंग अभियान से अफरा-तफरी मचा रहा। मौके पर ट्रेफिक इन्स्पेक्टर मो. सलीम, एएसआइ सुनील कुमार, एएसआइ शुलेंद्र मुर्मू, मनोज कुमार दास सहित बेरमो थाना के जवान शामिल थे।

 283 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *