इन्सुरेंस पॉइंट का शुभारम्भ

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में हेना शॉपिंग कॉप्लेक्स कथारा में बीते 21 फरवरी को इन्सुरेंस पॉइंट (Insurance Point) का शुभारम्भ किया गया। इसलिए अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।

उक्त जानकारी इन्सुरेंस पॉइंट के प्रॉपराइटर जाबीर आलम ने दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अबतक इसलिए प्रकार के सुविधा का घोर अभाव था। इसके यहां चालू होने से क्षेत्र के सैकड़ो व्यवसायियों, वाहन मालिकों को परेशानी से निजात मिलेगा।

आलम के अनुसार इस इन्सुरेंस पॉइंट में ड्राइविंग लाइसेंस, टेक्स टोकन, पेन कार्ड, एयरटेल केवाईसी, पे-टीएम केवाईसी, पीएफ केवाईसी, भू-सत्यापन रशीद, रेलवे एवं फ्लाइट टिकट, फास्टेग रिचार्ज, किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फॉर्म आवेदन एवं सभी कंपनी के वाहन इन्शुरन्स किया जायेगा।

मौके पर झिड़की निवासी हाजी हकीकत हुसैन, मौलाना गनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मो इजराफिल उर्फ बबनी, जिप सदस्य गुल शरीफ, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, परवेज आलम, कथारा निवासी समाजसेवी मो फारूक, मो हासिम, सब्बीर अंसारी, पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, बिनोद यादव, इम्तियाज़ अंसारी, आदि।

डॉ नंदलाल प्रसाद (Dr Nandlal Prasad), सदाकत हुसैन, प्रदीप कुमार, कुलदीप बर्नावाल, एलआइसी डीओ निर्मल कुमार राम, शिव कुमार विश्वकर्मा, मोहन यादव, जैनुल आबेदिन उर्फ छोटन खान, सलाउद्दीन अंसारी, आफ़ताबउद्दीन अंसारी, जिबराइल अंसारी, इफ़्तेख़ार अंसारी सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।

 778 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *