इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला कमिटी की बैठक संपन्न

रोजगार के सवाल पर बिहार में तेज होगा युवाओं का आंदोलन-आरवाईए

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला कमिटी की एक बैठक 11 जुलाई को समस्तीपुर के लेनिन आश्रम माल गोदाम चौक पर स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता आरवाईए जिलाध्यक्ष आसिफ होदा व संचालन जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने किया। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राम, मुख्य अतिथि भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार व् जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

बैठक में पिछले कार्य की समीक्षा, सदस्यता अभियान चलाते हुए सभी प्रखंडो में सम्मेलन करने, आगामी 23 जुलाई को केंद्र की अग्निवीर योजना खत्म करने को लेकर जिला भर में प्रदर्शन करने, आगामी 1 से 7 अगस्त तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाने जिसमें जिले में 5 हजार पौधा लगाने का योजना बनाया गया।

वहीं आगामी 9 अगस्त को समस्तीपुर जिला मुख्यालय पर मार्च निकालकर नौकरियों में खाली पदों को भरने के लेकर रोजगार आंदोलन तेज करने, जिले के सभी प्रखंड में बैठक कर संगठन का विस्तार व मजबूती देने की योजना बनाई गई।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने कहा कि आगामी 23 जुलाई को अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग करते हुए देश भर में प्रदर्शन किया जायेगा। हम सभी सेना में भर्ती के अभ्यर्थियों से अपील करते हैं कि इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लें और नौकरी पाने की उम्र में रिटायरमेंट देने वाली योजना के खिलाफ निर्णायक आंदोलन खड़ा करने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार शुरू से भगत सिंह और डॉ अंबेडकर के विचारों व सपनों के खिलाफ रही है। इसलिए भाजपा संविधान व् लोकतंत्र पर लगातार हमलावर है। विरोध की आवाजों को खामोश कर देने के लिए नए फ़ौजदारी क़ानूनों को लाया गया है, ताकि इसका उपयोग आंदोलनकारियों पर दमन करने के लिए किया जा सके।

यादव ने कहा कि समस्तीपुर जिला का नौजवान इससे डरने वाला नहीं है। यहां के नौजवान बहादुरी के साथ इसका मुकाबला करेंगे। आरवाईए जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने कहा कि मोदी सरकार के पार्टनर नीतीश कुमार की सरकार बिहार में रोजगार पर कुंडली मार कर बैठी है।

बिहार के नौजवानों को भी 19 लाख रोजगार मांग रहा युवा बिहार के नारे के साथ आंदोलन तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार बिहार में रोजगार के सवाल को पीछे धकेलने की कोशिश कर रही है। ऐसा होने वाला नहीं है। बिहार के नौजवान बेरोजगारी के सवाल पर रोजगार पाने तक आंदोलन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि संपन्न लोकसभा चुनाव में देश के नौजवानों ने मोदी-शाह के तानाशाही का करारा जवाब दिया है। इनके 400 पार के सपनों को चकनाचूर कर दिया। नौजवानों ने इस चुनाव में रोजगार और संविधान-लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुटता का संदेश दिया है। जिससे मोदी- शाह के गुरूर को तोड़ा है।

बैठक में आरवाईए समस्तीपुर जिला कार्यालय सचिव राहुल राय, जिला उपाध्यक्ष रंजीत राय, जिला कमिटी सदस्य नवीन कुमार, जसविंदर कुमार, मुकेश गुप्ता, मनीष यादव, लक्ष्मण कुशवाहा, मनीष कुमार सहित आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।

 65 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *