जेपीएससी में 169वां रैंक पानेवाले राजीव रंजन को इनमोसा ने दी बधाई

ओवरमैन सुनील सिंह के छोटे भाई हैं राजीव रंजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के गांधी नगर निवासी ओवरमैन सुनील सिंह के छोटे भाई राजीव रंजन ने जेपीएससी (JPSC) में 169वां रैक प्राप्त करने में सफलता हासिल किया है। सिंह के सफलता प्राप्त करने पर 11 जून को इनमोसा बेरमो कोयलांचल की ओर से उनके आवास गांधीनगर पहुंचकर बधाई दी गयी।

इस अवसर पर इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि राजीव रंजन सहायक आयुक्त नगरीय सेवा (Assistant commissioner of municipal service) बनकर बेरमो कोयलांचल को गौरवान्वित किया है।

बताते चलें कि वर्ष 2001 में राजीव ने बोकारो डीएवी स्कूल (Bokaro DAV School) से 10 वीं और 2003 मे 12वीं पास करने के बाद मध्य प्रदेश के भिलाई के आरसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग परीक्षा 2008 में पास किया।

इसके बाद तमिलनाडु के नवेली स्थित भारत सरकार (Indian government) से मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स से 2011 में पास किया। वर्तमान में हैदराबाद के जिला सुरजा पेट में नागार्जुन पावर प्लांट में डिप्टी मैनेजर पद पर कार्यरत है। इसी दौरान उन्होंने पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी आरंभ किया और जेपीएससी की परीक्षा में बाजी मारा।

इस संबंध में राजीव रंजन ने कहा कि निरंतर प्रयास करते रहें और असफलता से घबराएं नहीं। उसे भी असफलता कई बार हाथ लगी। बावजूद इसके उसने हिम्मत नहीं हारी और आज सफल हुए। राजीव का कहना है कि सोशल मीडिया व नाकारात्मक सोच से बचना है।

सोचकर कोशिश करेंगे तो सफलता जरूर कदम चूमेगी। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, क्षेत्रिय अध्यक्ष अनिल सिंह, क्षेत्रीय सचिव डी पी मौर्या, बोकारो कोलियरी अध्यक्ष लव कुमार, सचिव रोशन सिंह, वीटीसी इंचार्ज अजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, उदय शंकर सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

 171 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *