रसूखदार पिता पुत्र ने महिला की घर में घुसकर की पिटाई, किसी की गिरफ्तारी नहीं

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी थाना क्षेत्र के भुरकुरुवा बस्ती के एक दबंग सरकारी शिक्षक द्वारा मोहली बांध की एक महिला के घर में घुसकर पिता पुत्र द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने कथारा ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने की जुगत में है।

जानकारी के अनुसार बीते 8 सितंबर की संध्या लगभग 4 बजे भुरकुरुवा बस्ती रहिवासी सरकारी विद्यालय के शिक्षक रसूखदार सुगन यादव अपने पुत्र कुलदीप यादव के साथ महिला के घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी, साथ ही घर के खिड़की दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पीड़िता के अनुसार वह आरोपी से पूर्व में कर्ज ली थी, जिसका मूलधन वापस करने के बाद भी आरोपी बकाया कहकर उससे जबरन पैसे की मांग कर रहा था। महिला के अनुसार उसकी पिटाई के बाद भयवश वह थाना नहीं जा रही थी, लेकिन आसपास के पड़ोसियों द्वारा उसे हौसला देने के कारण उसने 17 सितंबर को थाना में लिखित तहरीर दी। महिला के अनुसार वह अनुसूचित जाति की है, जबकि आरोपी पिता पुत्र दबंग किस्म के है।

इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दिए गए आवेदन को लेकर गोमिया थाना (कथारा ओपी) में कांड क्रमांक-98/24 भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(1), 115(2), 118(1), 117(2), 333, 352, 357(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार अनुसंधान के बाद कारवाई कर आरोपी को निश्चित ही सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

एक अन्य जानकारी के अनुसार बीते 13 सितंबर की सुबह ओपी क्षेत्र के असनापानी की एक विधवा को वही के उसके चार रिश्तेदारों ने पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़िता द्वारा बीते 16 सितंबर को गोमियां थाना (कथारा ओपी) में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस कांड क्रमांक-97/24 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए तहरीर में कहा गया है कि बिना बटवारा संयुक्त रूप से 12 डिसमिल के खाली जमीन पर उसके रिश्तेदार असनापानी रहिवासी मुर्तजा अंसारी, यासीन अंसारी, अजहर अंसारी तथा मोहम्मद मजहर अंसारी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

पीड़िता द्वारा आपत्ति किए जाने पर उपरोक्त चारों आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडे तथा लात से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसका एक हाथ टूट गया है। मारपीट के दौरान एक आरोपी द्वारा उसका सारी फ़ाड़ दिया गया। पीड़िता द्वारा चिल्लाने पर उसके बड़े पुत्र एवं बड़ी बहु ने उसे आकर उसे बचाई।

घटना के बाद पीड़िता सीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल कथारा में इलाजरत है। ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के अनुसार प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना में कांड क्रमांक -97/24 भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(1), 115(2), 118(1), 117(2), 76, 351(2), 352/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

 88 total views,  12 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *