भारतीय डाक और भारतीय रेल ने शुरू किया एक्सप्रेस कार्गो सेवा, “रेल पोस्ट गति शक्ति”

वीणा श्रीनिवास और सत्य कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किया विदा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल द्वारा गुरुवार को मुंबई से अहमदाबाद के लिए एक्सप्रेस कार्गो की शुरुआत करते हुवे अपनी पहली खेप भेजी है। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Mumbai  Central Railway Station) से अहमदाबाद के लिए 22953 अप गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस के माध्यम से करीब 5.45 बजे महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल द्वारा भेजी गई।

इस सेवा का शुभारंभ भारतीय डाक और भारतीय रेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। इससे मुंबई, नवी मुंबई, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक केंद्रों से माल और कार्गो की समय पर डिलीवरी के लिए फायदेमंद होगा।

गौरतलब है कि इस खेप को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्कल श्रीमती द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, वीणा आर श्रीनिवास और मंडल रेल प्रबंधक, पश्चिम रेलवे जी वी एल सत्य कुमार, आदि।

पोस्ट मास्टर जनरल (मेल और बीडी) अमिताभ सिंह ने डाक विभाग और भारतीय रेलवे (Postal Department Indian Railways) के बीच संचालन का समन्वय किया। इन गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आज औपचारिक रूप से एक्सप्रेस कार्गों पर एक विशेष डाक कवर का भी शुभारंभ किया गया।

आज दोपहर आयोजित एक प्रेस वार्ता में, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती वीना आर श्रीनिवास ने कहा, ‘एक्सप्रेस कार्गो सर्विस’ रेलवे की ताकत के संयोजन से विकसित एक उत्पाद है जो एक ही रसीद के साथ लंबी दूरी की यात्रा में निहित है और इंडिया पोस्ट की यूएसपी जो व्यक्तिगत ग्राहकों से सामान और पार्सल और अंतिम मील डिलीवरी है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है, जो रेल और संचार दोनों मंत्रालयों के प्रभारी हैं। हालांकि, रेलवे और भारतीय डाक के बीच राजस्व-साझाकरण प्रक्रियाओं को अभी भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, उन्होंने आगे बताया।

पश्चिम रेलवे के डीआरएम जी वी एल सत्य कुमार (DRM GVL Satya Kumar) ने कहा कि केंद्रीय बजट 2022-23 में भारतीय रेलवे और डाक विभाग के सहयोग से एकीकृत लॉजिस्टिक्स के विकास का प्रावधान किया गया है। इसी के आधार पर यह पहल मुंबई से की गई है।

यह परियोजना पायलट आधार पर वाराणसी और सूरत के बीच शुरू की गई थी कार्गो यह सेवा 118 दिनों से सफलतापूर्वक चल रही है, इस अवधि के भीतर एक्सप्रेस कार्गो सेवा के माध्यम से भेजे जाने वाले माल और पार्सल की मात्रा में वृद्धि हुई है।

उन्होंने मुंबई से इस सेवा की मात्रा, पैमाने और दायरे में वृद्धि के बारे में विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की सेवा पालघर से दिल्ली और अन्य गंतव्यों के लिए शुरू की जानी है।

 133 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *