भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयू राय पहुंचे गिरिडीह

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमशेदपुर (पूर्वी) विधायक सरयू राय एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 अप्रैल को गिरिडीह पहुंचे। गिरिडीह आगमन पर कोलियरी मज़दूर कांग्रेस के सदस्यों ने परिसदन भवन में उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर पत्रकारों से सरयू राय ने कहा कि गिरिडीह निवासी उनके मित्र शिवाजी सिंह की पत्नी का निधन हो गया था। श्राद्ध कार्यक्रम के अवसर पर आज उनके आवास पर पहुंचे हैं।

पत्रकारों द्वारा बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विधायक राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराने की मांग जब मेरे द्वारा किया गया तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष ने मेरे ऊपर उल्टा आरोप लगा दिया कि मेरा डीएनए टेस्ट करवाया जाए। बन्ना गुप्ता ने एक बच्चे का नाम लेकर कहा है कि उस बच्चे का चेहरा हमसे मिलता है।

सरयू राय ने कहा कि हम तीन दिन से डीएनए टेस्ट कराने को लेकर तैयार है। हमने साफ तौर पर बन्ना गुप्ता से कहा है कि जमशेदपुर या रांची के सिविल सर्जन को मेरे घर पर भेज दें। लेकिन अभी तक नहीं भेजे हैं। अब उन्हें लिखित तौर पर डॉक्टर की टीम को डीएनए टेस्ट के लिए मेरे घर भेजने की मांग की जाएगी।

इसके बावजूद यदि डॉक्टर को नहीं भेजा जाता है तो कोर्ट जाना पड़ेगा। क्योंकि मेरे ऊपर उल्टा आरोप जो लगाया है उसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए।

इस अवसर पर विधायक राय का स्वागत करने वालों में कोलियरी मजदूर कांग्रेस के केंद्रीय संगठन सचिव आत्मानन्द कुमार, जिलाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा, जिला सचिव सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार समेत अन्य शामिल थे।

 115 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *