आजसू और एजेकेएसएस का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चौथे दिन समाप्त

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आजसू पार्टी (Ajsu Party) और अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली गेट स्थित गांधी चौक के समीप 14 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चौथे दिन समाप्त हो गया।

गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो और बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव (Gomian MLA Dr Lambodar Mahto and B&K GM Koteshwar Rao) ने संयुक्त रूप से आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया।

जानकारी के अनुसार घुटियाटाड बस्ती का सड़क, जरीडीह बस्ती और कदमाडीह में पीने के पानी आदि मांगों पर संतोषजनक वार्ता हुई। बताया जाता है कि आगामी 15 जुलाई को तेनुघाट स्थित एसडीओ कार्यालय में विधायक, सीसीएल प्रबंधन तथा नगर परिषद के पदाधिकारी की उपस्थिति में वार्ता होगी।

इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह एजेकेएसएस नेता संतोष महतो ने कहा कि फुसरो नगर परिषद, सीसीएल और डीवीसी से जनता को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।

बेरमो क्षेत्र में डीएमएफटी (DMFT) के कार्यों में भारी अनियमितता बढ़ती जा रही है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग किया। साथ हीं होल्डिंग टैक्स को हटाने और सीसीएल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को होल्डिंग टैक्स से मुक्त किया जाए।

मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता देवी, आजसू पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो व नवीन महतो, आजसू पार्टी के फुसरो नगर अध्यक्ष महेश देशमुख सहित वीरू हरि, लौकी महतो, अशोक चौहान, कृष्णा महतो, खेमलाल महतो, भागीरथ महतो, गुड़िया देवी, चंपा देवी, उर्मिला देवी, विक्की कुमार महतो, रोहित महतो, मनोज महतो, प्रदीप महतो, पप्पू सिंह, जलेश्वर महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *