अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन तीसरे दिन भी जारी

आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे मोरबा विधायक रणविजय साहू

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के चकहैदर हौदा का गायब रजिस्टर टू उपलब्ध कराकर 4-5 वर्षों से बंद मालगुजारी रसीद काटने, प्रखंड कार्यालय पर आधार कार्ड सुधार केंद्र शुरू करने, मोतीपुर के वार्ड-11 स्थित नवनिर्मित खाली पड़े भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने, नप क्षेत्र में नाला निर्माण शुरू करने, आदि।

वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सर्वे कर पात्र- अपात्र राशन कार्डधारी को चिंहित करने, तमाम बंद पड़े पुल- पुलिया, आहर, नाला खोलने, वंचितों को राशन कार्ड देने, छूटे सदस्यों का नाम जोड़ने, जर्जर सड़कों को बनाने आदि मांगों को लेकर ताजपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर बीते एक जून से शुरू अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन 3 जून को तीसरे दिन भी अनवरत जारी रहा।

इस दौरान माले कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखें फेसटून लेकर प्रशासन (Administration) विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उपस्थित तमाम कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये। मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।

आमसभा को ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, दिनेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, शंकर सिंह, धर्मेंद्र पासवान, सोनिया देवी, अनीता देवी, टहलू सदा, संजीव राय, ललन दास, नीलम देवी, रजिया देवी, सिया देवी, बखेरी सिंह, कैलाश सिंह आदि ने संबोधित करते हुए मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।

इस अवसर पर माले नेता कॉ सुरेन्द्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि प्रखंड के अधिकारीगण जन समस्याओं के प्रति लापरवाह हैं। अंचल कार्यालय से रजिस्टर टू तक गायब होने लगा है। चकहैदर हौदा वार्ड-11,12 का रजिस्टर टू 4-5 साल से गायब है। मालगुजारी रसीद नहीं कटने के कारण किसान सरकारी लाभ से बंचित हो रहे हैं। यहां आधार कार्ड सुधार केंद्र महीनों से बंद पड़ा है।

रहिवासियों को आधार कार्ड सुधार के लिए बगल के मोरबा प्रखंड या समस्तीपुर जिला मुख्यालय का रूख करना पड़ता है। मोतीपुर वार्ड-11 में आंगनबाड़ी भवन बनकर तकरीबन 5 वर्षों से तैयार है, लेकिन उसमें केंद्र नहीं चलाया जा रहा है। वार्ड- पंचायत में जाने के बजाय आफिस में बैठकर पात्र राशन कार्ड बंद कर दिया जाता है। वर्षात में डूबे रहने वाले ताजपुर बाजार में नाला निर्माण शुरू नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त समस्या को लेकर अधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। उन्होंने ताजपुर वासियों से अपील किया है कि उक्त अनिश्चितकालीन आंदोलन में बड़ी भागीदारी दिलाकर इसे सफल बनाए।

इस अवसर पर मोरबा के महागठबंधन के राजद विधायक रणविजय साहू ने अपने समर्थकों के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ताजपुर के अंचलाधिकारी सीमा रानी जो मुजफ्फरपुर से आती- जाती हैं, आदि।

ताजपुर बीडीओ जो बस्तु बिहार समस्तीपुर से आना-जाना करते हैं को आड़े हाथों लेते हुए उनके मोबाइल के लोकशन की जांच कर कार्रवाई करने एवं ताजपुर अंचल सह प्रखंड में आवंटित आवास में रहकर नियमित ड्यूटी करने का हिदायत दिया। साथ ही आंदोलन के मांगों को मानसून सत्र में विधानसभा में उठाने की उन्होंने घोषणा की।

 120 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *