सरकारी घोषणा को लागू करने को लेकर इनौस ने निकाला रोजगार मार्च

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। जदयू -भाजपा नीत बिहार (BJP Led Bihar) की नीतीश सरकार (Nitish government) द्वारा 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा को लागू करने की मांग को लेकर सरकार गठन के एक माह पूरा होने पर अपने राज्यव्यापी अभियान के तहत इनौस कार्यकर्ताओं ने 16 दिसंबर को ताजपुर प्रखंड मुख्यालय से रोजगार मार्च निकाला। रोजगार मार्च मुख्य मार्ग से गुजरते हुए राजधानी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
अध्यक्षता जिला सचिव राम कुमार ने तथा संचालन जिला सचिव आशिफ होदा ने किया। मौके पर मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह, मो. चांद, नौशाद तौहीदी, मो. सदीक, जीतेंद्र सहनी, मो. इरशाद, अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, मो. सज्जाद, संजय शर्मा, राशिद अनवर, सरवर वसीम आदि ने सभा को संबोधित किया।
अध्यक्षीय भाषण में राम कुमार ने कहा कि भाजपा- जदयू विधानसभा चुनाव में सरकार ने राज्य के 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी। सरकार गठन का एक माह पूरा हो गया। रोजगार देने की दिशा में सरकार अपनी पहली कदम भी नहीं उठा पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब युवाओं को नौकरी, रोजगार देने की ओर कदम उठाएं अन्यथा इनौस आंदोलन तेज करेगा।

 205 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *